तेजस्‍वी से सुशील मोदी ने पूछा, इंटर की पढ़ाई भी नहीं की, क्रिकेट में रहे विफल, तो कहां से लायी इतनी संपत्ति

पारिवारिक विवाद से ध्यान भटकाने के लिए बेबुनियाद आरोप : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सीबीआई और कोर्ट की कार्रवाई, पारिवारिक विवाद तथा सरकारी आवास खाली करने से बचने व ध्यान भटकाने के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव बेबुनियाद व तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2018 8:08 AM
पारिवारिक विवाद से ध्यान भटकाने के लिए बेबुनियाद आरोप : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सीबीआई और कोर्ट की कार्रवाई, पारिवारिक विवाद तथा सरकारी आवास खाली करने से बचने व ध्यान भटकाने के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव बेबुनियाद व तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बताएं कि जब आपके पास कोई पुस्तैनी संपत्ति नहीं थी, इंटर की पढ़ाई भी नहीं कर पाये, क्रिकेट में विफल रहे तो आखिर ऐसी क्या योग्यता थी, जिसके बलबूते 29 साल की उम्र में 52 सम्पत्ति के मालिक बन गये. उपमुख्यमंत्री ने सवालिया लहजे में कहा कि तेजस्वी बताएं कि आखिर सदाचार की किस कमाई से वे पांच मकान, 47 भूखंड सहित कुल 52 संपत्ति के मालिक बन गये हैं.
आखिर लालू परिवार 141 भूखंड के अतिरिक्त 30 फ्लैट एवं आधे दर्जन मकानों के मालिक कैसे बन गये. आखिर तेजस्वी पटना के 3.5 एकड़ जमीन के मालिक कैसे बन गये जिस पर 750 करोड़ का मॉल बन रहा था? पटना में टाटा स्टील के करोड़ों की दो मंजिला मकान तथा दिल्ली के न्यू फ्रेंडस कॉलोनी में 100 करोड़ से ज्यादा की दो मंजिला मकान के मालिक कैसे बन गये.

Next Article

Exit mobile version