पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के तलाक की अर्जी पर सुनवाई के लिए आज की तिथि तय है. तलाक की अर्जी पर सुनवाई के लिए तेज प्रताप भी मौजूद रहेंगे. उधर, तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या तथा उनके माता-पिता ने मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. वहीं, तेज प्रताप-ऐश्वर्या के तलाक को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि तेज प्रताप यादव आज तलाक की अर्जी वापस लेंगे या तलाक के लिए अड़े रहेंगे.
मालूम हो कि तेज प्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या पर प्रताड़ना का आरेाप लगाते हुए पटना की स्थानीय अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल की है. आवेदन में तेज प्रताप ने ऐश्वर्या पर आरोप लगाया था कि शादी के कुछ दिनों के बाद से वह उनके साथ नहीं रह रही है. दो नवंबर को अदालती कार्यवाही के दौरान मामले को स्टांप रिपोर्टिंग के लिए भेजा गया. जानकारी के अनुसार, तलाक की अर्जी का केस नंबर 1208 है. तलाक को लेकर परिजनों का समर्थन नहीं मिलने पर वह नाराज हो गये और मथुरा-वृंदावन में डेरा जमा लिया. हालांकि, परिजन उन्हें समझाने में जुटे रहे हैं.तेज प्रताप यादव के ब्रज में उनके सहयोगी ने खुलासा किया है कि तेज प्रताप सारे विवाद सुलझा लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज प्रताप यादव के ब्रजधामवासी में उनके सहयोगी लक्ष्मण प्रसाद शर्मा की मानें तो तेज प्रताप ने उन्हें वचन दिया है कि वह सारे विवाद सुलझा लेंगे. इसके लिए वह सबसे पहले तलाक की अर्जी को वापस लेंगे. साथ ही उन्होंने कहा है कि तेज प्रताप राजनीति में फिर से सक्रिय होंगे.
रहीम का दोहा ट्वीट कर जाहिर की थी मन:स्थिति
तेज प्रताप ने काफी दिनों तक सोशल मीडिया से दूर रहने के बाद अचानक 23 नवंबर को सक्रिय हुए. उन्होंने ट्विटर पर रहीम के दोहे की एक पंक्ति लिख कर अपनी मन:स्थिति जाहिर की थी. उन्होंने लिखा था- ‘…टूटे से फिर ना जुटे, जुटे गांठ परि जाय.’ तेज प्रताप ट्वीट से प्रतीत हो रहा था कि उन पर ऐश्वर्या के साथ विवाद सुलझाने का काफी दबाव है. जबकि, वह रिश्ते को आगे ले जाना नहीं चाहते हैं. इसलिए उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर जता दिया था कि रिश्ता जुड़ने पर भी ‘गांठ’ रह जायेगा. अब दोनों के बीच रिश्ते की मिठास पहले की तरह मधुर नहीं हो सकते.