पटना : 9,04,965 विद्यार्थियों को मिलेगी साइकिल व पोशाक योजना की राशि

पटना : शिक्षा विभाग ने बड़ी मशक्कत के बाद साइकिल-पोशाक, छात्रवृत्ति, सेनेटरी नैपकिन समेत अन्य योजनाओं के रुपये जारी कर दिये हैं. इसके तहत राज्य के माध्यमिक स्कूलों के क्लास नौवीं में पढ़ने वाले नौ लाख चार हजार 965 छात्र-छात्राओं को साइकिल के रुपये दिये जायेंगे. इसके लिए करीब 272 करोड़ रुपये सिर्फ साइकिल योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2018 9:18 AM
पटना : शिक्षा विभाग ने बड़ी मशक्कत के बाद साइकिल-पोशाक, छात्रवृत्ति, सेनेटरी नैपकिन समेत अन्य योजनाओं के रुपये जारी कर दिये हैं. इसके तहत राज्य के माध्यमिक स्कूलों के क्लास नौवीं में पढ़ने वाले नौ लाख चार हजार 965 छात्र-छात्राओं को साइकिल के रुपये दिये जायेंगे.
इसके लिए करीब 272 करोड़ रुपये सिर्फ साइकिल योजना के लिए दिये गये हैं. इस बार प्रत्येक छात्र को तीन हजार रुपये साइकिल के लिए दिये जा रहे हैं. पोशाक योजना के रुपये प्राथमिक स्कूलों के छात्रों को भी दिये जाते हैं. सभी योजनाओं के रुपये सभी वर्ग के छात्रों के सीधे बैंक खाते में ही ट्रांसफर किये जायेंगे. शिक्षा विभाग ने इन योजनाओं के रुपये का ट्रांसफर करने और इसकी सतत मॉनीटरिंग के लिए सभी जिलों में एक-एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. 21 अधिकारियों के बीच 38 जिलों का वितरण किया गया है.
कुछ अधिकारियों को दो और तीन जिलों का अतिरिक्त प्रभार मिला है. शिक्षा विभाग ने जो साइकिल की राशि जारी की है, उसमें चार लाख 43 हजार 953 छात्र और चार लाख 61 हजार 12 छात्राएं शामिल हैं. इस बार छात्रों की तुलना में छात्राओं की संख्या 18 हजार ज्यादा है. बीते शैक्षणिक सत्र 2017-18 के दौरान 6,21,346 छात्राओं और पांच लाख 96,980 छात्रों को साइकिल के रुपये दिये गये थे. इस बार तीन लाख छात्र-छात्राओं को कम संख्या में साइकिल के रुपये दिये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version