पटना : खेतों में धान का अवशिष्ट न जलाएं, प्रशासन भी रखे इसका ध्यान : सीएम
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंता जतायी है. उन्होंने कहा है कि इसको लेकर सबको सचेत और जागरूक होना होगा. मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारी को यह निर्देश दे रखा है कि किसान खेत में पुआल सहित धान का अवशिष्ट ने जलाएं, इसका ध्यान रखें. मुख्यमंत्री बुधवार को विधानसभा के अपने […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंता जतायी है. उन्होंने कहा है कि इसको लेकर सबको सचेत और जागरूक होना होगा. मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारी को यह निर्देश दे रखा है कि किसान खेत में पुआल सहित धान का अवशिष्ट ने जलाएं, इसका ध्यान रखें. मुख्यमंत्री बुधवार को विधानसभा के अपने कक्ष में अनौपचारिक बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन बना रहे इसके लिए सचेत के साथ- साथ जागरूक रहना होगा.
वाहनों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गयी है. इस समय किसान धन कटनी के बाद उसके अवशिष्ट खेत में भी जला देते हैं. पूरे राज्य में यही स्थिति है. इसलिए सभी डीएम से कहा गया है कि वे इस पर नजर रखें.