विधानमंडल का शीतकालीन सत्र : विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित
02:14 PM :बिहार विधानसभा सभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित 02:07 PM : विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. 02:04 PM :विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी. 02:00 PM :कार्यवाही शुरू. 11:17 AM :भारी हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी. 11:16 AM :तेजस्वी यादव […]
02:14 PM :बिहार विधानसभा सभा की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित
02:07 PM : विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.
02:04 PM :विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी.
02:00 PM :कार्यवाही शुरू.
11:17 AM :भारी हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
11:16 AM :तेजस्वी यादव की मांग के समर्थन में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया.
11:14 AM :नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के मोबाइल का कॉल डिटेल्स सार्वजनिक करने की मांग की. उन्होंने कहा कि मोबाइल के कॉल डिटेल्स का सीडीआर सार्वजनिक किये जाने का आश्वासन मिले, तो विपक्ष अपनी सीट पर बैठ जायेंगे.
11:12 AM :संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने अध्यक्ष से कहा कि विपक्ष को अपने सवालों का जवाब सुनने के लिए हंगामा शांत कर अपनी सीट पर बैठें.
11:10 AM :विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल चलने देने की बात कही.
11:08 AM :नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने माइक खराब होने और इसकी तकनीकी जांच कराये जाने की बात कही.
11:05 AM :विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सदस्यों से कहा कि सदन की कार्यवाही नियमानुकूल चलने दें. सदन विमर्श का सदन है. जनहित में सदन चलने दें.
11:00 AM : सदन की कार्यवाही शुरू.
पटना : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी सदन में भारी हंगामा होने के आसार हैं. सदन की कार्यवाही शुरू होने के पूर्व ही विपक्ष के नेता एकजुट होकर सड़क को जाम कर दिया और धरने पर बैठ गये. मालूम हो कि बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र पांच दिनों का है. इनमें से तीन दिन हंगामे की भेट चढ़ चुका है.
जानकारी के मुताबिक, बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले ही भाकपा-माले के विधायक टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर विधानसभा के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गये हैं. वहीं, राजद, कांग्रेस और माले के विधायकों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया है. सदन शुरू होने के पहले ही विपक्षी विधायक सरकार पर हमले को लेकर गोलबंद होकर रणनीति बनाने में जुटे हैं.