पटना : नीयत खराब होने से बिगड़ी तेजस्वी की नियति
पटना : नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव पर हमला करते हुए जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि जिसकी नीयत खराब होती है उसकी नियति भी बिगड़ जाती है. तेजस्वी परिवार इन्हीं परिस्थितियों का सामना कर रहा है. नीतीश सरकार साफ नियत से शासन करती है. कानून का राज, न्याय के […]
पटना : नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव पर हमला करते हुए जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि जिसकी नीयत खराब होती है उसकी नियति भी बिगड़ जाती है. तेजस्वी परिवार इन्हीं परिस्थितियों का सामना कर रहा है.
नीतीश सरकार साफ नियत से शासन करती है. कानून का राज, न्याय के साथ. यही हमारी सरकार का संकल्प है. अपराध को लेकर सुशासन में केवल एक ही नीति है. कानून के मुताबिक दोषियों को सजा दिलाना. तेजस्वी यादव मुद्दाविहीन राजनीति कर रहे हैं. जिस मुजफ्फरपुर मामले पर हाय-तौबा मचाकर सदन के अंदर-बाहर फोटो सेशन करवा रहे हैं, उसका संज्ञान नीतीश सरकार ने हीलिया था.