पटना : पटना के परिवार न्यायालय के जज उमा शंकर द्विवेदी ने गुरुवार को तेज प्रताप के तलाक मामले की सुनवाई की. तेज प्रताप के अधिवक्ता के आग्रह पर उन्होंने अपने चैंबर में सुनवाई की. उसके बाद उन्होंने सुनवाई के लिए अगली तिथि 8 जनवरी 2019 निश्चित की.
तेज प्रताप यादव की तरफ से उनके अधिवक्ता ने कोर्ट में हिंदू मैरिज एक्ट के तहत तीन पिटिशन फाइल किया था, जिसमें पहला पिटिशन हिंदू मैरिज एक्ट की धारा 13(1)( ए )के तहत फाइल किया गया था.
दूसरा पिटिशन सेक्शन 14(1) तथा तीसरा पिटिशन हिंदू मैरिज एक्ट की धारा 22 के तहत फाइल किया गया था. सुनवाई के दौरान कोर्ट में पार्टी और उसके अधिवक्ता के अलावा किसी की उपस्थिति की अनुमति नहीं है.
कोर्ट ने उनकी प्रार्थना को स्वीकार करते हुए कोर्ट में भरे लोगों को बाहर जाने का आदेश दिया, परंतु मामला तेज प्रताप से जुड़े होने के कारण ऐसा हो न सका. तब अदालत में सुनवाई के लिए तेज प्रताप के अधिवक्ता को अपने चैंबर में बुलाया, जहां तेज प्रताप और उनके अधिवक्ता के अलावा कोई मौजूद नहीं था. कयास लगाया जा रहा है किअगली तिथि को हिंदू मैरिज एक्ट की धारा 14 (1) के तहत दाखिल अर्जी पर सुनवाई की जायेगी. साथ में यह भी कयास लगाया जा रहा है कि विपक्षी (तेज प्रताप की पत्नी) ऐश्वर्या राय को अदालत में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी करने का आदेश भी दिया गया है.
गौरतलब है कि पिछले एक नवंबर 2018 को तेज प्रताप यादव की तरफ से कोर्ट में अर्जी दाखिल दाखिल की गयी थी, जिसमें तेज प्रताप ने यह आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी एडवांस कल्चर पर विश्वास रखती है एवं तेज प्रताप द्वारा किये गये धार्मिक कार्य का उपहास व प्रताड़ित करती हैं.
बंद कमरे में 10 मिनट चली सुनवाई
कोर्ट की कार्रवाई दोपहर दो बजे शुरू हुई. तेज प्रताप यादव का मामला क्रम संख्या 12 पर था. परंतु कोर्ट में भीड़ बहुत ज्यादा होने के कारण सभी केसों के बाद तेज प्रताप के मामले की सुनवाई करने का निश्चय किया गया, जिसके तहत दोपहर 2:45 बजे केस का पुकार किया गया.
तेज प्रताप यादव के अधिवक्ता के आग्रह पर मामले की सुनवाई खुली अदालत में न करके चैंबर में की गयी. तेज प्रताप यादव 2:46 बजे कोर्ट में पहुंचे और अपने अधिवक्ता के साथ जज के चैंबर में चले गये. बंद कमरे के अंदर 10 मिनट तक सुनवाई हुई. सुनवाई के पश्चात तेज प्रताप कोर्ट से बाहर निकले और मीडिया के सवालों का कोई जवाब दिये बगैर अपने अधिवक्ता व समर्थकों के साथ चले गये.