मसौढ़ी : पटना-गया मुख्य मार्ग एसएच एक के गौरीचक थाना स्थित बेल्दारीचक बाजार में बीते बुधवार की देर रात अचानक आग लगने से वहां स्थित मुर्गे व मिठाई की दुकान समेत तीन दुकानें जलकर पूरी तरह राख हो गयीं .इस अगलगी में सैकड़ों मुर्गे जिंदा जल गये .अगलगी में करीब दो लाख रुपये से ऊपर क्षति का अनुमान बताया जाता है .इस संबंध में मुर्गा दुकानदार सह पुनपुन थाना के बसुहार निवासी अमित कुमार ने गौरीचक थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है .आग कैसे लगी इसकी जानकारी नही मिल पायी है.
जानकारी के अनुसार बेल्दारीचक बाजार में अमित कुमार की मुर्गे की दुकान है. बताया जाता है कि दुकान में करीब पांच सौ मुर्गे थे . साथ ही वहां एक जेनरेटर सेट व मुर्गे काटने की मशीन के अलावा अन्य सामान पड़े थे .अमित के बगल में मसौढ़ी डीह निवासी नितेश कुमार की मिठाई दुकान के साथ गौरीचक के कंसारी निवासी मिथलेश कुमार की दुकान है .
बुधवार की देर शाम सभी अपनी- अपनी दुकानों को बंद कर घर चले गये. इसी बीच देर रात पहले अमित के करकटनुमा मुर्गे की दुकान में किसी प्रकार आग लग गयी .आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते- देखते पास स्थित नितेश व मिथिलेश की दुकानों को भी अपने आगोश में ले लिया .इधर, थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी ने बताया कि आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है.पुलिस छानबीन कर रही है .