दानापुर : जमीन विवाद में वृद्ध की गोली मार हत्या
दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के दुखीत टोला बाबूचक कोठियां गांव निवासी रामप्रवेश पंडित (80 वर्ष) की हत्या घर में घुसकर अपराधियों ने बुधवार की देर रात सोते समय गोली मार कर दी . घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष नसीम अहमद दल-बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर गुरुवार को […]
दानापुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के दुखीत टोला बाबूचक कोठियां गांव निवासी रामप्रवेश पंडित (80 वर्ष) की हत्या घर में घुसकर अपराधियों ने बुधवार की देर रात सोते समय गोली मार कर दी . घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष नसीम अहमद दल-बल के साथ पहुंचे.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर गुरुवार को सुबह में अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक रामप्रवेश को एक गोली कनपटी के पास मारी गयी. मृतक के दामाद कृष्णानंदन पंडित ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या करने का मामला दर्ज कराया .
घटना के बारे में मृतक के नाती प्रभु कुमार ने बताया कि बुधवार को अपनी पत्नी को एम्स फुलवारीशरीफ में इलाज करा देर रात लौटा तो देखा कि दालान का दरवाजा खुला है और नाना खून से लथपथ खटिया पर मृत पड़े हुए हैं. हल्ला किया तो मां व पिता जागे . उसने बताया कि अपराधी पीछे से चहारदीवारी तोड़ कर घर में घुसे थे.
बताया जाता है कि मृतक रामप्रवेश पंडित नौबतपुर थाने के शहर रामपुर के मूल निवासी थे . वे आयुर्वेद चिकित्सक थे. उनकी शहर रामपुर गांव में पांच बीघा जमीन है. जमीन को लेकर पुत्र दिनेश व उमेश से विवाद चल रहा था .
मामला कोर्ट में विचाराधीन था. मृतक जमीन को पांच हिस्से में बांटना चाहते थे. दो पुत्री व दो पुत्रों समेत एक हिस्सा अपने पास रखने चाहते थे, परंतु दोनों पुत्र जमीन दो हिस्से में बांटने को कहते थे. कुछ जमीन मृतक और कुछ जमीन उनके दोनों पुत्रों ने बेच दिया था. इसी को लेकर विवाद चल रहा था. इसके बाद से मृतक अपनी पुत्री शांति देवी के घर पर 2014 से रह रहे थे. दूसरी पुत्री ललती देवी पालीगंज में रहती है.
हत्या के पीछे की मंशा पर दिनभर चर्चा
दुखीत टोला बाबूचक कोठियां गांव में रामप्रवेश पंडित की गोली मारकर हत्या करने के पीछे अपराधियों की क्या मंशा थी. आखिर 80 वर्षीय के इस वृद्ध से अपराधियों की क्या दुश्मनी रही होगी. लोगों के बीच इस तरह की चर्चाओं का दौर चलता रहा. चर्चा है कि जमीन बंटवारे को लेकर दोनों पुत्र से विवाद चल रहा था. थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.