फुलवारीशरीफ: चाकू से पत्नी का गला रेता ग्रामीण दौड़े तो भागा पति
फुलवारीशरीफ/मसौढ़ी : दानापुर के शाहपुर से पति प्रमोद कुमार ने पत्नी को बाइक पर बैठा कर घुमाने के बहाने गौरीचक के कंडाप गांव के नजदीक गोपालपुर मंदिर के पास पहुंचा. इसके बाद पुनपुन सुरक्षा बांध पर सुनसान जगह देख धारदार चाकू से पत्नी का गला रेत डाला . अचानक पति को हैवान बना देख अपनी […]
फुलवारीशरीफ/मसौढ़ी : दानापुर के शाहपुर से पति प्रमोद कुमार ने पत्नी को बाइक पर बैठा कर घुमाने के बहाने गौरीचक के कंडाप गांव के नजदीक गोपालपुर मंदिर के पास पहुंचा. इसके बाद पुनपुन सुरक्षा बांध पर सुनसान जगह देख धारदार चाकू से पत्नी का गला रेत डाला . अचानक पति को हैवान बना देख अपनी जान बचाने के लिए पत्नी शिवानी देवी ( 30 वर्ष) ने शोर मचाना शुरू कर दिया . इसके बाद भी हैवान बन चुका पति प्रमोद ने पत्नी शिवानी का गला रेतकर भरसक उसकी हत्या का प्रयास किया.
पत्नी के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण और मंदिर के पास बैठे लोग दौड़े. तब पत्नी को वहीं छोडकर पति बाइक से गौरीचक की ओर फरार हो गया . इधर, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ जख्मी हालत में महिला शिवानी देवी को तत्काल इलाज के लिए एनएमसीएच ले गयी . यह सनसनीखेज वारदात गुरुवार की देर शाम करीब सात से साढ़े सात बजे की है.
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार युवक ने अपने साथ लेकर आयी युवती का चाकू से गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया .यह तो गनीमत थी कि युवक की मंशा को भांप युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया . बावजूद युवक ने उसके गले को तेज हथियार से रेतने का प्रयास करना नहीं छोड़ा . गौरीचक के थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी ने बताया कि महिला का उसके पति प्रमोद कुमार ने ही गला रेतकर हत्या का प्रयास किया है.