Advertisement
पटना : आर्ट कॉलेज में आरोपित छात्रों के समर्थन में उतरे अन्य छात्र
टीचर का बर्थडे मनाने पर एफआईआर का मामला पटना : आर्ट कॉलेज के क्लास रूम में शिक्षक का बर्थ-डे मनाने पर छह छात्रों पर दर्ज हुआ एफआईआर मामला बिगड़ता जा रहा है. कॉलेज के छात्र आरोपित बनाये गये छात्रों के समर्थन में लामबंद होने लगे हैं. छठे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ने सातवें सेमेस्टर में एडमिशन […]
टीचर का बर्थडे मनाने पर एफआईआर का मामला
पटना : आर्ट कॉलेज के क्लास रूम में शिक्षक का बर्थ-डे मनाने पर छह छात्रों पर दर्ज हुआ एफआईआर मामला बिगड़ता जा रहा है. कॉलेज के छात्र आरोपित बनाये गये छात्रों के समर्थन में लामबंद होने लगे हैं.
छठे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ने सातवें सेमेस्टर में एडमिशन लेने से साफ मना कर दिया है. गुरुवार को एडमिशन के अंतिम दिन भी छात्रों ने सातवें सेमेस्टर में एडमिशन नहीं कराया है. छात्रों की मांग है कि पहले छठे सेमेस्टर के दोनों छात्रों को आरोप मुक्त किया जाये. उन्हें सातवें सेमेस्टर पर एडमिशन की अनुमति दी जाये. उसके बाद वे लोग एडमिशन लेंगे.
गौरतलब है कि जिन छह छात्रों पर केस दर्ज कराया गया है उनमें प्रतीक कुमार और मो रईस छठे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स हैं. छात्र अनुशासन समिति ने निर्णय लिया है कि दोनों छात्रों को एक सेमेस्टर रोका जाये साथ ही उन्हें दंडित राशि पांच हजार रुपये जमा करनी होगी.
वहीं यह भी निर्णय लिया गया कि सेमेस्टर आठ के चारों स्टूडेंट्स विपिन कुमार, मुकेश कुमार, विनोद कुमार रजक और धनजीव कुमार को आगे पटना यूनिवर्सिटी के किसी भी कोर्स में नामांकन नहीं दिया जायेगा.
रईस को नहीं मिला हॉस्टल : छठे सेमेस्टर के छात्र मो रईस को हॉस्टल आवंटन नहीं करने से भी छात्रों में आक्रोश है. छात्रों ने कहा कि हॉस्टल जानबूझ कर आवंटित नहीं किया गया है. कॉलेज प्रशासन ने कहा कि आरोपित छात्रों को हॉस्टल आवंटन नहीं किया जा सकता है.
अनुशासन समिति का फैसला 16 नवंबर को आया था. इस कारण अनुशासन समिति से आरोपित छात्रों को हॉस्टल नहीं आवंटित हुआ. वहीं रईस ने कहा कि मैं झारखंड का रहने वाला हूं. पहले सेमेस्टर से ही हॉस्टल में रह रहा हूं. इस बार रिन्यू होना था, लेकिन जानबूझ कर रिन्यू नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement