नेट : कदाचार करने पर निष्कासन के साथ अगली परीक्षा से होंगे वंचित

पटना : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट के शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त आयोजन को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किये हैं, जिनका अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर विशेष ध्यान रखना है. परीक्षा में काफी सख्ती बरती जायेगी. कदाचार करते पकड़े गये अभ्यर्थी का परीक्षा से निष्कासन तो होगा ही साथ ही आगामी परीक्षा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2018 9:01 AM
पटना : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट के शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त आयोजन को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किये हैं, जिनका अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर विशेष ध्यान रखना है.
परीक्षा में काफी सख्ती बरती जायेगी. कदाचार करते पकड़े गये अभ्यर्थी का परीक्षा से निष्कासन तो होगा ही साथ ही आगामी परीक्षा में भी उन्हें शामिल नहीं होने दिया जायेगा. परीक्षा केंद्र में बैग या किसी भी प्रकार का सामान लेकर जाने की मनाही रहेगी. यदि कोई अभ्यर्थी बैग या सामान लेकर पहुंचता है, तो परीक्षा केंद्र के बाहर ही रखना होगा और उसके लिए अभ्यर्थी खुद ही जिम्मेदार होंगे. इसके अलावा परीक्षा कक्ष में बातचीत या अन्य अनियमितता करते पाये जाने पर इसे कदाचार मानते हुए निष्कासन की कार्रवाई की जा सकती है.
कागज का टुकड़ा तक नहीं ले जा सकेंगे : परीक्षा में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर जाने की मनाही रहेगी. कैलकुलेटर, डॉक्यू पेन, लॉग टेबुल, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, कागज का टुकड़ा, मोबाइल फोन, ब्लू-टूथ, पेजर या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या डिवाइस आदि प्रतिबंधित है.
किसी अभ्यर्थी के पास उक्त कोई भी उपकरण मिलता है, तो उसका अभ्यर्थित्व रद्द करने के साथ ही उसे आगामी परीक्षा से भी वंचित कर दिया जायेगा. इसके अलावा परीक्षा कक्ष में तंबाकू व खाद्य सामग्री लेकर जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा. वहीं डायबिटीज पीड़ित अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में अपने साथ शूगर टेबलेट, फल व पानी की पारदर्शी बोतल ले जा सकते हैं.
पटना : समाज विज्ञान एवं राष्ट्रीय पुनरुत्थान की तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का राज्यपाल आज करेंगे उद्घाटन :
पटना : राष्ट्रीय समाज विज्ञान परिषद नयी दिल्ली एवं पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी द्वारा शुक्रवार को तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस आयोजित हो रहा है. कॉन्फ्रेंस का विषय ‘समाज विज्ञान एवं राष्ट्रीय पुनरूत्थान’ है. इसका उद्घाटन 11 बजे ज्ञान भवन में राज्यपाल लालजी टंडन करेंगे. विशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा होंगे. अन्य विशिष्ट अतिथियों में आईसीएसएसआर के प्रो पीवीके भट्ट, प्रज्ञा प्रवाह के राष्ट्रीय संयोजक प्रो नंद कुमार रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version