पटना : लालू परिवार से संबंधित प्रश्न पूछने पर नाराज हो गये सांसद राम गोपाल

पटना : पीएमसीएच में बनने जा रहे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निरीक्षण के बाद लौटते समय सांसद राम गोपाल से लालू प्रसाद परिवार के ताजातरीन घरेलू विवाद के संदर्भं में पूछा गया, तो वे नाराज हो गये. लालू प्रसाद के परिवार के करीबी माने जाने वाले रामगोपाल राबड़ी देवी से मिलने उनके घर जायेंगे या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2018 9:03 AM
पटना : पीएमसीएच में बनने जा रहे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निरीक्षण के बाद लौटते समय सांसद राम गोपाल से लालू प्रसाद परिवार के ताजातरीन घरेलू विवाद के संदर्भं में पूछा गया, तो वे नाराज हो गये.
लालू प्रसाद के परिवार के करीबी माने जाने वाले रामगोपाल राबड़ी देवी से मिलने उनके घर जायेंगे या नहीं यह सवाल भी पूछा गया. इस पर सांसद ने सवाल का जवाब नहीं दिया. दरअसल जब पूछा गया कि रिश्तेदार होने के नाते क्या वे इस पारिवारिक मामले में दखल देंगे तो वह और भी बुरी तरह झुंझला गये. बिना जवाब दिये अपनी गाड़ी में बैठ कर रवाना हो गये.
पटना : लेखा विभाग की गलती के कारण पैरा मेडिकल कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है. करीब तीन महीने से 40 कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा है.
क्योंकि लेखा विभाग समय पर कर्मचारियों का वेतन बनाकर नहीं भेज रहा है. यह कहना है बिहार राज्य पैरा मेडिकल अनुबंधित कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार का. गुरुवार को पीएमसीएच में बनने जा रहे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के निरीक्षण कार्यक्रम में पहुंचे हेल्थ पार्लियामेंट स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष व सांसद राम गोपाल यादव का घेराव किया. उनके साथ पैरा मेडिकल छात्र भी थे. वहीं घेराव देख सुरक्षा कर्मचारी मौके पर पहुंच गये.

Next Article

Exit mobile version