पटना : सात मंजिला होगा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल
एक माह में होगा शिलान्यास, केंद्रीय पार्लियामेंट स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का निरीक्षण पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बनने जा रहे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का एक माह के भीतर शिलान्यास कर दिया जायेगा. शिलान्यास होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. अस्पताल कैंपस में बनने वाला ये स्पेशियलिटी अस्पताल सात मंजिलों का […]
एक माह में होगा शिलान्यास, केंद्रीय पार्लियामेंट स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का निरीक्षण
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बनने जा रहे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का एक माह के भीतर शिलान्यास कर दिया जायेगा. शिलान्यास होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. अस्पताल कैंपस में बनने वाला ये स्पेशियलिटी अस्पताल सात मंजिलों का होगा. वर्ष 2019 तक भवन बन कर तैयार हो जायेगा.
यह कहना है सेंट्रल हेल्थ पार्लियामेंट स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष व सांसद राम गोपाल यादव का.वे गुरुवार को पार्लियामेंट स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के साथ इसका निरीक्षण करने के लिए आये थे. सुबह 9:30 से 11:30 तक टीम के सदस्य पीएमसीएच में थे. दरअसल प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पीएमसीएच में 200 करोड़ रुपये की लागत से सात मंजिले भवन का नया सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनने जा रहा है. केंद्र सरकार ने इसके लिए रुपये का आवंटन कर दिया है. पैसा का कितना उपयोग हुआ और आगे कितना किया जायेगा, इसका निरीक्षण टीम ने किया. राम गोपाल यादव बुधवार को ही पटना आ गये थे.
जमीन विवाद का सुलझेगा मामला
कमेटी के अध्यक्ष राम गोपाल यादव ने जगह का निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद अस्पताल के अधीक्षक राजीव रंजन प्रसाद ने पीएमसीएच व पटना यूनिवर्सिटी जमीन विवाद का मामला बताया. अगर डेढ़ एकड़ जमीन मिल जाती है तो पार्किंग आदि की व्यवस्था की जा सकती है.
नाराज रामगोपाल ने विलंब से कार्य शुरू होने पर उठाये सवाल
निरीक्षण के बाद पार्लियामेंट कमेटी के सदस्यों ने अस्पताल के प्रिंसिपल, अधीक्षक सहित विभाग के सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. इसमें कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि अस्पताल के लिए एक साल पहले रुपये का आवंटन कर दिया था, लेकिन अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है जबकि भूमि का हस्तांतरण भी काफी पहले किया जा चुका था. राम गोपाल ने इसको लेकर नाराजगी भी जतायी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर सकते हैं शिलान्यास
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पार्लियामेंट कमेटी के सदस्यों ने शिलान्यास की तारीख घोषणा नहीं की है. हालांकि एक माह के अंदर शिलान्यास होने की बात कही गयी है. डॉ राजीव ने कहा कि शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों होने की उम्मीद है.
पार्लियामेंट कमेटी में ये थे शामिल
राम गोपाल यादव, अध्यक्ष पार्लियामेंट स्टैंडिंग कमेटी
डॉ विकास महत्मे- सदस्य
डॉ केके कामराज – सदस्य
एडवोकेट जाया सिंह थियागराज नेहरी
एमके राघवन
जनक राम
सीपी जोशी
राकेश नैथानी, निदेशक केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग
भूपेंद्र भास्कर, अपर निदेशक केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग
राजेश शर्मा, कमेटी अधिकारी
मेनिका कारवयाल – कमेटी अधिकारी
एक नजर में पीएमसीएच
23 सुपरस्पेशियलिटी विभाग होते हैं संचालित
12 सुपर स्पेशियलिटी यूनिट
1675 बेड
160- इमरजेंसी बेड
119- आईसीयू में बेड
एक साल में पांच लाख मरीज जाते हैं ओपीडी में
एक साल में इमरजेंसी में करीब डेढ़ लाख मरीज होते हैं भर्ती
66 मेजर ऑपरेशन होते हैं रोजाना