Bihar assembly winter session : विपक्ष के भारी हंगामे के बीच सदन दो बजे तक स्थगित, धोती में सदन पहुंचे तेज प्रताप

11:04 AM :विधानसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित. 11:00 AM : विधानसभा की कार्यवाही शुरू. पटना : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आज आखिरी दिन भी हंगामे के आसार हैं. पिछले तीन दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं. शुक्रवार को सदन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2018 11:06 AM

11:04 AM :विधानसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित.

11:00 AM : विधानसभा की कार्यवाही शुरू.

पटना : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आज आखिरी दिन भी हंगामे के आसार हैं. पिछले तीन दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं. शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले ही विपक्ष के नेता विधानमंडल पहुंच गये और प्रदर्शन करने लगे.

जानकारी के मुताबिक, बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आज आखिरी दिन सरकार की नीतियों के खिलाफ माले विधायक विधानमंडल के परिसर में धरने पर बैठ गये और नारेबाजी करने लगे. वहीं, विधान परिषद में भी राजद सदस्य हंगामा कर रहे हैं. सदनकी कार्यवाही शुरू होने से पहले ही सदन पहुंचे सदस्य नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि विधायक मामले की जांच चल रही है.जो भी दोषीहोगा, कार्रवाई की जायेगी. सरकार कानून का राज्य स्थापित करेगी.

इधर, कांग्रेस और ‘हम’ ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. कांग्रेस नेता व विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि अस्पतालों में महिला से गैंगरेप हो रहा है. जदयू के विधायक रंगदारी मांग रहे हैं. कानून-व्यवस्था को लेकर उन्होंने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग की. वहीं, ‘हम’ के मुखिया जीतनराम मांझी ने भी कहा है कि बिहार में बिहार में सबकुछ खत्म हो गया है. यहां राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए.

सदन पहुंचे तेज प्रताप यादव

विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही से अब तक दूर रहे राजद नेता व पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे शुक्रवार को विधानसभा पहुंचे. वह शुक्रवार को धोती पहने विधानसभा पहुंचे. मालूम हो कि तलाक मामले में अर्जी दाखिल किये जाने के बाद तेज प्रताप यादव सूबे में नहीं रहने के कारण शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में अब तक शामिल नहीं हुए थे.

Next Article

Exit mobile version