17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात 12 बजे तक संदेश का इंतजार करेंगे उपेंद्र कुशवाहा, अल्टीमेटम का आज अंतिम दिन

पटना : सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए को 30 नवंबर का अल्टीमेटम दिये जाने के आखिरी दिन राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि अभी 30 नवंबर खत्म नहीं हुआ है. रात 12 बजे तक 30 नवंबर ही रहेगा. मालूम हो कि उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि चार-पांच दिसंबर […]

पटना : सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए को 30 नवंबर का अल्टीमेटम दिये जाने के आखिरी दिन राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि अभी 30 नवंबर खत्म नहीं हुआ है. रात 12 बजे तक 30 नवंबर ही रहेगा. मालूम हो कि उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि चार-पांच दिसंबर को पार्टी की बैठक होनी तय है. इसके बाद पार्टी की बैठक में अगली रणनीति तय की जायेगी. इसके बाद कयास लगाये जाने लगे कि छह दिसंबर को चंपारण में होने वाले पार्टी के कार्यक्रम में उपेंद्र कुशवाहा बड़ा एलान कर सकते हैं.

पीएम मोदी से अब तक नहीं हो सकी है मुलाकात

सीट शेयरिंग को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की कोशिशों के बाद उपेंद्र कुशवाहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं. लेकिन, अब तक प्रधानमंत्री की ओर से मुलाकात का कोई संदेश नहीं आया है. मालूम हो कि प्रधानमंत्री अभी अर्जेंटिना दौरे पर हैं.

सरकार पर साधा निशाना

रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मोतिहारी में पार्टी नेता की हत्या किये जाने पर सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सूबे में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. लोगों में कानून का डर खत्म हो गया है. कोई भी कहीं भी किसी भी घटना को अंजाम दे रहा है. हमारी पार्टी के ही दर्जनभर नेता-कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि मोतिहारी में मारे गये पार्टी नेता के परिजनों से मिलने मैं जाउंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें