33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी का छलका दर्द, कहा – दुख की बात है कि मेरे भाई का निजी मामला चर्चा का विषय बना हुआ है

पटना : विधानमंडल सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि राज्य में किस बात का सुशासन और प्रशासन, जब सूबे में अपराध ही नहीं रुक रहा है. बिहार में […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना : विधानमंडल सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि राज्य में किस बात का सुशासन और प्रशासन, जब सूबे में अपराध ही नहीं रुक रहा है. बिहार में विकास और सुरक्षा में वर्तमान सरकार को कोई रुचि नहीं है. जब अस्पताल में महिला बंदी का रेप हो सकता है, तो सुरक्षा की बात करना ही बेमानी है. अब बिहार के अस्पताल में पुलिसकर्मी रेप कर रहे हैं.

इस शीतकालीन सत्र के दौरान यह बात खुलकर सामने आयी कि सीबीआई को यह सरकार अपने तरह से चला रही है. लालू प्रसाद और उनके पूरे परिवार को फंसाने के लिए राजनीतिक संयंत्र तैयार किया गया है. मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि सदन के किसी सत्र में नहीं आये और न ही विपक्ष के उठाये सवालों का कोई जवाब ही दिया है. सीएम पर कहा कि सदन के सत्र से गायब रहना और किसी मुद्दे पर का कोई जवाब नहीं देना, यह बताता है कि उनमें सच्चाई और ईमानदारी की कमी है. मुख्यमंत्री जी को कुर्सी खुद के लिए चाहिए, सेवा और बिहार की तरक्की के लिए नहीं.

मुख्यमंत्री की यात्रा पर भी निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनकी यात्रा शुरू होते ही खत्म हो जाती है. जनता में काफी आक्रोश है, जो हर बार की उनकी यात्रा के दौरान सामने आता है. राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. दो घोटाला तो इसी सत्र के दौरान सामने आया है. अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने अपने भाई तेज प्रताप यादव के मुकदमा पर कहा कि मुख्यमंत्री पर हत्या का मुकदमा 2009 से चल रहा है. उसकी तारीख कब पड़ती है और उसमें क्या होता है, यह किसी को पता तक नहीं चलता. वहीं, दूसरी तरफ मेरे भाई का मामला निजी होने के बाद भी इसे जरूरत से ज्यादा उछाला जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels