पटना : सीएम को सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है, पहली बार विधायक बनने वाले तेजस्वी प्रसाद यादव की इतनी काबिलियत नहीं है कि वे मुख्यमंत्री के काम का मूल्यांकन कर सकें. लेकिन, अगर वे बिहार के वर्स्ट परफाॅर्मिंग एक्स सीएम का अवार्ड देना चाहें तो यह पुरस्कार वे अपने माता-पिता को अवश्य दे […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है, पहली बार विधायक बनने वाले तेजस्वी प्रसाद यादव की इतनी काबिलियत नहीं है कि वे मुख्यमंत्री के काम का मूल्यांकन कर सकें.
लेकिन, अगर वे बिहार के वर्स्ट परफाॅर्मिंग एक्स सीएम का अवार्ड देना चाहें तो यह पुरस्कार वे अपने माता-पिता को अवश्य दे सकते हैं. जिनके 15 साल के शासन में कई नरसंहार और दंगे हुए. दलितों-अल्पसंख्यकों की पीढ़ियां तबाह कर गये. गुड गवर्नेंस और ईमानदारी के लिए जिस नीतीश कुमार को 2010 में फोर्ब्स इंडिया के पर्सन आॅफ द ईयर अवार्ड सहित राष्ट्रीय ख्याति के कई पुरस्कार मिल चुके हैं. उन्हें राजद के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.