अब 75 मिनटों में तय होगा पटना-राजगीर का सफर, घटेगी दूरी, मुख्यमंत्री आज करेंगे सड़कों का निरीक्षण
पटना : पटना से राजगीर का सफर 75 मिनटों का होगा. पथ निर्माण विभाग ने इसे लक्ष्य मानकर निर्माण की योजना तैयार कर ली है. पटना से राजगीर की करीब 100 किलोमीटर की दूरी है. नयी सड़क के निर्माण के बाद इस पथ की लंबाई में 15-20 किलोमीटर की कमी आ जायेगी. पथ निर्माण विभाग […]
पटना : पटना से राजगीर का सफर 75 मिनटों का होगा. पथ निर्माण विभाग ने इसे लक्ष्य मानकर निर्माण की योजना तैयार कर ली है. पटना से राजगीर की करीब 100 किलोमीटर की दूरी है.
नयी सड़क के निर्माण के बाद इस पथ की लंबाई में 15-20 किलोमीटर की कमी आ जायेगी. पथ निर्माण विभाग इस पथ में पड़नेवाले सिंगल लेन की सड़क को 10 मीटर चौड़ा बनायेगा. राजगीर का पर्यटकीय महत्व है. यहां पर घोड़ाकटोरा, गर्मजल धारा सहित अन्य प्राकृतिक दृश्य हैं. राजगीर में हर साल करीब पांच लाख विदेशी
पर्यटक आते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पटना-नालंदा जिले के विभिन्न सड़कों का निरीक्षण करनेवाले हैं. पथ निर्माण विभाग राजगीर से पटना पहुंचने के 75 मिनट लक्ष्य को पूरा करने के लिए करीब आधी सड़कों को अपग्रेड करेगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पटना से नालंदा जाने के क्रम में इस सड़क का भी निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा एनएच 30 ए फतुहा-दनियावां, बिहटा-सरमेरा व तेलमर-नूरसराय- सिलाव व राजगीर के बीच बननेवाली नयी सड़क का निरीक्षण करेंगे. इस अवसर पर पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा सहित अन्य अधिकारी रहेंगे.
सिंगल लेन की 10 मीटर चौड़ी सड़क बनाने में जुटा विभाग
राज्य में सड़कों का हो रहा विस्तार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के किसी भी कोने से पांच घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य को लेकर सड़कों का विस्तार का लक्ष्य निर्धारित किया है. खासकर पटना के आसपास यातायात सुगम बनाने के लिए सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है. पटना से सटे शहरों के बीच रिंग रोड निर्माण की सहमति केंद्र सरकार ने दे दी है. एनएच 30 पटना-बख्तियारपुर फोर लेन तैयार है. एनएच 30 ए फतुहा-दनियावां के बीच फोर लेन सड़क का निर्माण हो रहा है. बिहटा से सरमेरा के बीच सड़क निर्माण हो रहा है. शनिवार को मुख्यमंत्री सड़क निर्माण की प्रगति का भी जायजा लेंगे.
जाम की समस्या से मिलेगी मुक्ति
तेलमर-नूरसराय- सिलाव व राजगीर के बीच बननेवाली नयी सड़क से लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. सड़क के चौड़ीकरण से आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. वर्तमान में सिंगल लेन सड़क होने से नूरसराय, बिहारशरीफ बाजार के समीप अक्सर जाम की समस्या रहती है.
लोग देर तक वहां फंसे रहते हैं. नयी सड़क बनने से जाम की समस्या नहीं होगी. सड़क की स्पीड बढ़ने से राजगीर के ऐतिहासिक स्थल तक पहुंचने के क्रम में नालंदा विश्वविद्यालय पहुंचना भी आसान होगा. अनुमान है कि लगभग 75 मिनट में लोग राजगीर से पटना पहुंच जायेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा तेलमर-नूरसराय- सिलाव व राजगीर सड़क का निरीक्षण करने के बाद निर्माण काम की प्रक्रिया शुरू होगी.
बनेगी 40 किमी नयी सड़क
नयी सड़क पटना-बख्तियारपुर फोर लेन के समीप तेलमर से नूरसराय, सिलाव व राजगीर के बीच बनेगी. लगभग 40 किलोमीटर नयी सड़क का निर्माण होगा . सड़क निर्माण पर लगभग दो सौ करोड़ खर्च होंगे. यह सड़क 10 मीटर चौड़ी होगी. तेलमर-नूरसराय- सिलाव व राजगीर के बीच वर्तमान सड़क अभी सिंगल लेन है.