मोकामा : चार लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

मोकामा : पंचमहला ओपी पुलिस ने तकरीबन 32 किलो गांजे के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार की अहले सुबह यह कार्रवाई हुई.पुलिस की गिरफ्त में आये तस्कर की पहचान लखीसराय के बड़हिया निवासी गोपेश कुमार के रूप में हुई है. गांजे का बाजार मूल्य चार लाख रुपये बताया जा रहा है. गांजे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2018 9:04 AM
मोकामा : पंचमहला ओपी पुलिस ने तकरीबन 32 किलो गांजे के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार की अहले सुबह यह कार्रवाई हुई.पुलिस की गिरफ्त में आये तस्कर की पहचान लखीसराय के बड़हिया निवासी गोपेश कुमार के रूप में हुई है. गांजे का बाजार मूल्य चार लाख रुपये बताया जा रहा है. गांजे की खेप को वाहन में बने तहखाने में छिपाकर रखा गया था. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. दरअसल थानेदार सुभाष कुमार को गुप्त सूचना मिली कि बोलेरो से गांजे की खेप भेजी जा रही है. उन्होंने संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी शुरू की.
वाहन में संदिग्ध सामान पर पुलिस को नजर नहीं पड़ी. इसी बीच वाहन में सवार युवक मौके से भागने का प्रयास किया. इससे पुलिस का शक यकीन में बदल गया. थाने लाकर पुलिसकर्मियों ने आरोपित की निशानदेही पर बोलेरो को खंगाला तो तहखाना मिला, जिससे गांजा बरामद किया गया.
थानेदार ने बताया कि पकड़े गये तस्कर से पूछताछ की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि गांजे की खेप ओड़िशा से मंगायी गयी थी. वहीं, आसपास के इलाके में सप्लाई की योजना थी. जब्त वाहन पर पश्चिम बंगाल का निबंधन अंकित है. पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है. कयास लग रहा है कि चोरी के वाहन से गांजे की तस्करी की जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version