मसौढ़ी : गौरीचक में युवक की गोली मारकर हत्या
मसौढ़ी : गौरीचक थाना के अजिमचक गांव स्थित एक विद्यालय के पास शुक्रवार की रात पैदल जा रहे 25 वर्षीय युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और भाग निकले .ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची गौरीचक पुलिस ने शव को बरामद कर थाना ले आयी . समाचार लिखे जाने तक युवक […]
मसौढ़ी : गौरीचक थाना के अजिमचक गांव स्थित एक विद्यालय के पास शुक्रवार की रात पैदल जा रहे 25 वर्षीय युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और भाग निकले .ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची गौरीचक पुलिस ने शव को बरामद कर थाना ले आयी . समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पायी थी.
हालांकि पुलिस उसकी पहचान में जुटी हुई थी .जानकारी के अनुसार पटना-गया एसएच-1 से सटे करीब दो सौ मीटर पर स्थित है अजिमचक गांव .शुक्रवार की रात अज्ञात युवक जो कहीं जा रहा था उसे कुछ बदमाशों ने अजिमचक गांव स्थित एक विद्यालय के पास घेरकर गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी .घटना के बाद सभी बदमाश एसएच की ओर भाग निकले .इधर, गोली की आवाज सुन ग्रामीण अपने- अपने घरों से बाहर निकले तो युवक को खून से लथपथ देख इसकी सूचना गौरीचक पुलिस को दी .सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची .थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी ने बताया कि युवक को बदमाशों ने एक गोली उसके सिर में मारी है. युवक ने हाॅफ पैंट व टी शर्ट पहन रखी थी .उन्होंने कहा कि उसके कपड़े को देखकर लगता है कि वह आसपास का ही रहने था.
हालांकि, कुछ ग्रामीणों का कहना था कि मृतक का आसपास में ही पोल्ट्री फाॅर्म है और वह गौरीचक थाना क्षेत्र के बाहर का रहने वाला है .