मोकामा : ट्रकचालक से लूटपाट के विरोध में जाम

मोकामा : भागलपुर से पटना जा रहे ट्रक में शुक्रवार को बदमाशों ने लूटपाट की. यह घटना मोकामा थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गांव के पास घटी. घटना के विरोध में लोगों ने एनएच 31 को थोड़ी देर के लिए जाम कर दिया. ट्रकचालक रंजीत चौधरी (कन्हायपुर, मोकामा) के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है. इसमें 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2018 9:06 AM
मोकामा : भागलपुर से पटना जा रहे ट्रक में शुक्रवार को बदमाशों ने लूटपाट की. यह घटना मोकामा थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गांव के पास घटी. घटना के विरोध में लोगों ने एनएच 31 को थोड़ी देर के लिए जाम कर दिया. ट्रकचालक रंजीत चौधरी (कन्हायपुर, मोकामा) के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है. इसमें 12 हजार नकद, घड़ी व अन्य सामान लूटने का आरोप है. ट्रक पर वनस्पति के खाली िडब्बे लदे हुए थे.
बताया जा रहा है कि ट्रक लेकर चालक पटना की ओर जा रहा था. इस दौरान वह एनएच किनारे चाय की दुकान के किनारे ट्रक को पार्क कर रहा था.
इसी बीच दो बाइकों पर सवार चार-पांच बदमाश आ धमके. उन्होंने साइड नहीं देने का इल्जाम लगाकर चालक से मारपीट शुरू कर दी. वहीं, उसके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. मौके पर मौजूद लोगों को लूटपाट की घटना का पता चलता. इससे पहले ही सभी बदमाश मौके से फरार हो गये.
चालक के शोर मचाने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. वहीं, सूचना मिलते ही थोड़ी ही देर में पीड़ित चालक के गांव से भी कई लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. उग्र होकर लोगों ने ट्रक को बीच सड़क पर खड़ा कर हंगामा शुरू कर दिया. इससे एनएच पर यातायात बाधित हो गया.
सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मामले को शांत कराया. तब जाकर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका. इस बीच तकरीबन आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा. इस संबंध में पुलिसकर्मियों का कहना है कि लूटपाट का मामला संदिग्ध है. चालक का किसी के साथ लेनदेन का विवाद भी हो सकता है. घटना की विभिन्न पहलुओं पर छानबीन चल रही है.

Next Article

Exit mobile version