पटना : नकली सोने का सिक्का देकर ठगी कार्रवाई की गुहार
पटना : जानीपुर के किराना व्यवसायी उदय कुमार को एक जालसाज ने नकली सोने का सिक्का दे दिया और उससे साढ़े 14 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. उदय कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए जानीपुर थाना में छह अप्रैल, 2018 को प्राथमिकी दर्ज करा दी. लेकिन, इसके बावजूद जब जालसाज नहीं पकड़ा गया, […]
पटना : जानीपुर के किराना व्यवसायी उदय कुमार को एक जालसाज ने नकली सोने का सिक्का दे दिया और उससे साढ़े 14 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. उदय कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए जानीपुर थाना में छह अप्रैल, 2018 को प्राथमिकी दर्ज करा दी. लेकिन, इसके बावजूद जब जालसाज नहीं पकड़ा गया, तो उदय कुमार ने शुक्रवार को एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगायी. बताया जाता है कि उदय कुमार के किराना दुकान से एक व्यक्ति सामान ले जाता था.
उसने उदय को दो सोने का सिक्का दिया और उससे मात्र एक हजार रुपया लिया. उदय कुमार ने सिक्के की जांच करायी तो वह सही निकला. इसके बाद फिर से उस व्यक्ति ने उदय कुमार को बताया कि उसके पास तीन सौ सिक्के है.
अगर उसे लेना है तो 15 लाख रुपये देने होंगे. उदय कुमार ने मकान को गिरवी रख कर तो अपने रिश्तेदारों से पैसे लेकर जालसाज को साढ़े 14 लाख रुपये देकर कथित सोने के सिक्के को ले लिया. लेकिन, जब वह उन सिक्कों की जांच आभूषण दुकान में कराने गया, तो जानकारी मिली कि
वह नकली है.