पटना : तीन दिसंबर से हड़ताल पर रहेंगे बीएसएनएल कर्मी
पटना : ऑल यूनियन्स एंड एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल के आह्वान पर बीएसएनएल के अधिकारी और कर्मचारी अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर 3 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे इस बात की जानकारी बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के उप महासचिव सपन चक्रवर्ती ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि यूनियन की मुख्य […]
पटना : ऑल यूनियन्स एंड एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल के आह्वान पर बीएसएनएल के अधिकारी और कर्मचारी अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर 3 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे
इस बात की जानकारी बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के उप महासचिव सपन चक्रवर्ती ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि यूनियन की मुख्य मांग 15 फीसदी फिटमेंट के साथ तीसरा वेतन संशोधन बीएसएनएल को 4जी स्पेक्ट्रम का आवंटन, बीएसएनएल के सेवानिवृत कर्मचारी को 1 जनवरी 2017 से पेंशन रिवीजन, सरकार के नियमानुसार पेंशन अंशदान की राशि की कटौती वास्तविक मूल वेतन के आधार पर करने की है. चक्रवर्ती ने बताया कि संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के आश्वासन के आठ माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
इसको लेकर देशभर के लगभग 1.85 लाख कर्मचारी और अधिकारी अनिश्चित कालीन हड़ताल में भाग लेंगे. इनमें बिहार के आठ हजार कर्मचारी और अधिकारी भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि जियो के टेलीकॉम सेक्टर में आने के बाद से कई टेलीकॉम कंपनियां बंद हो चुकी है और कई बंद होने के कगार पर है. बीएसएनएल को 4जी स्पेक्ट्रम का आवंटन नहीं किया गया है.