17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#RANJITROPHY : आशुतोष का हरफनमौला प्रदर्शन, बिहार ने सिक्किम को 395 रनों से हराया, 42 वर्षों बाद अपनी धरती पर जीत

पटना : बिहार की रणजी टीम ने अपनी ही धरती पर 42 वर्षों बाद जीत का स्वाद चखा है. मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार ने सिक्किम को 395 रनों से हराया. इससे पहले वर्ष 1976 में तत्कालीन उड़ीसा के खिलाफ खेलते हुए जीत दर्ज की थी. बिहार के आशुतोष अमन ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए […]

पटना : बिहार की रणजी टीम ने अपनी ही धरती पर 42 वर्षों बाद जीत का स्वाद चखा है. मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार ने सिक्किम को 395 रनों से हराया. इससे पहले वर्ष 1976 में तत्कालीन उड़ीसा के खिलाफ खेलते हुए जीत दर्ज की थी. बिहार के आशुतोष अमन ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट चटकाये. साथ ही पहली पारी में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 89 रन बनाये.

जानकारी के मुताबिक, आशुतोष अमन की घातक गेंदबाजी से बिहार ने 395 रनों के बड़े अंतर से सिक्किम को हराया. आशुतोष अमन ने 12.4 ओवरों में 19 रन देकर पांच विकेट लिये. आशुतोष अमन ने पांच मेडन ओवर करते हुए मात्र 1.5 रन प्रति ओवर की औसत से रन खर्च किये. विवेक मोहन और विशाल दास को दो-दो विकेट मिले. पहले दिन बिहार की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम ने पहले 19.5 ओवरों में ही 47 रन के स्कोर पर अपने पांच विकेट खो दिये. उससमय विकास रंजन और उत्कर्ष सिंह शून्य के स्कोर पर क्रीज पर थे. लंच तक बिहार ने एक और विकेट खो दिया. लंच तक 37.0 ओवरों में बिहार ने छह विकेट खोकर 91 रन बनाये. इसके बाद विवेक मोहन (52) और आशुतोष अमन (67) की अर्धशतकीय पारी से चाय तक बिहार ने 72 ओवरों में सात विकेट खोकर 222 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया. वहीं, पहले दिन स्टंप होने तक बिहार ने 90.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 288 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया.

दूसरे दिन सिक्किम ने पहले सत्र में 21 ओवरों में छह विकेट खोकर मात्र 34 रनों के स्कोर पर खो दिये. लंच तक सिक्किम ने एक और विकेट खोते हुए 34 ओवरों में स्कोर को 65 तक पहुंचाया. इसके बाद 39.4 ओवरों में ही 81 रनों पर ही सिक्किम की टीम ढेर हो गयी. दूसरे सत्र में खेलने उतरी बिहार की टीम ने चाय तक दो विकेट खोते हुए स्कोर को 23 ओवरों में 64 तक पहुंचाया. वहीं, दूसरे दिन स्टंप होने तक बिहार की टीम ने एक और विकेट खोते हुए टीम का स्कोर 150 कर दिया. तीसरे दिन बिहार ने 80 ओवरों में सात विकेट खोकर 288 रन के स्कोर पर पारी की घोषणा कर दी. बिहार टीम के स्कोर का पीछा करने उतरी सिक्किम की टीम 43.1 ओवरों में 108 रनों पर ही ढेर हो गयी.

बिहार की ओर से आशुतोष अमन ने पहली पारी में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 89 सर्वाधिक रन बनाये. वहीं, विवेक मोहन ने नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 72 रन बनाये. गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में आशुतोष अमन ने 12.4 ओवरों में पांच मेडन करते हुए मात्र 19 रन देकर पांच विकेट लिये. जबकि, विवेक मोहन ने 12 ओवरों में पांच मेडन करते हुए 26 रन देकर दो विकेट लिये. दूसरी पारी में भी आशुतोष अमन ने 13.1 ओवरों में 22 रन देकर पांच विकेट लिये. उन्होंने सात मेडन ओवर भी किये. इसके बाद दूसरे सफल गेंदबाज समर कादरी रहें. उन्होंने 11 ओवरों में तीन मेडन ओवर करते हुए 32 रन खर्च कर पांच विकेट चटकाये.

टीमें :

बिहार : विकास रंजन (W), कुमार रजनीश, बाबुल कुमार (C), विवेक मोहन, केशव कुमार, एमडी रहमतुल्ला, आशुतोष अमन, इंद्रजीत कुमार, विशाल दास, समर क्वाद्री, उत्कर्ष सिंह.

सिक्किम : नीलेश लैमिचाने (C), असिश थापा, मिलिंद कुमार, ली योंग लेपचा, बिपल शर्मा, बिबेक दयाली (W), बिजय सुब्बा, जहां उदीन, प्रीतम निराला, आमसी राय, ईश्वर चौधरी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें