कुशवाहा का दिखा बागी तेवर, बोले- ””…जब नाश मनुष्य पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है””, देखें…VIDEO
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निर्धारित अवधि में मुलाकात नहीं होने पर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने आज अपना बागी तेवर दिखाया है. मोतिहारी पहुंचे केंद्रीय मंत्री व रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री और अमित शाह पर एक साथ बड़ा हमला बोला है. शनिवार को मोतिहारी पहुंचे कुशवाहा से जब पत्रकारों ने पूछा […]
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निर्धारित अवधि में मुलाकात नहीं होने पर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने आज अपना बागी तेवर दिखाया है. मोतिहारी पहुंचे केंद्रीय मंत्री व रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रधानमंत्री और अमित शाह पर एक साथ बड़ा हमला बोला है. शनिवार को मोतिहारी पहुंचे कुशवाहा से जब पत्रकारों ने पूछा कि पीएम और अमित शाह से मिलने का समय क्यों नहीं मिला? इस पर कुशवाहा ने कहा- समय क्यों नहीं मिला इसका जवाब वही दे पायेंगे. लेकिन दिनकर के शब्दों में हम इस बात को कह सकते हैं कि जब नाश मनुष्य पर छाता है पहले विवेक मर जाता है. कुशवाहा ने आगे कहा कि बाकी चीजें क्या और क्यों आप उनसे पूछ लिजिए. कुशवाहा से जब आगे कि रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रणनीति के बारे में मैंने पहले ही बता दिया है.
कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर उनकी भाजपा से अभी तक अंतिम बात नहीं हो पायी है. पार्टी बाल्मिकी नगर सम्मेलन में इस मुद्दे पर अंतिम फैसला लेगी. विदित हो कि रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की अवधि शुक्रवार को समाप्त हो गयी. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा उनको समय नहीं दिये जाने के बाद उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री से 27-30 नवंबर के बीच मिलने का समय मांगा था. प्रधानमंत्री विदेश में हैं. ऐसे में उनके मिलने की उम्मीदें क्षीण पड़ गयी.