पटना : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही बाधित करने को लेकर जदयू ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए निजी हित में सदन नहीं चलने देने का आरोप लगाया है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि राजद पर निशाना साधते हुए कहा है कि पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद और निजी हित में सदन की कार्यवाही नहीं चलने देना कितना दुर्भाग्यपूर्ण है.
साथ ही उन्होंने तेजस्वी का कद पार्टी में बढ़ाये जाने को लेकर ‘महाभारत’ का उल्लेख करते हुए कहा है कि ‘महाभारत’ भी इसी कारण हुआ था कि ‘छोटे भाई’ को गद्दी पर बैठा दिया गया था. नीरज कुमार ने शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सदन पहुंचे लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के साथ नहीं होने और मुलाकात नहीं करने को लेकर भी कहा है कि ‘वृंदावन से ‘कृष्ण’ सदन में पहुंचे, तो उनके ‘अर्जुन’ उनका सामना करने के डर से वहां पहुंचे ही नहीं.’
भले ही अपने पिता जी और स्वहित में सदन की कार्यवाही नही चलने दी हो परन्तु कितना दुर्भगय है,जब वृंदावन से 'कॄष्ण'सदन में पहुंचे तो उनके 'अर्जुन' उनका सामना करने के डर से वहां पहुंचे ही नहीं..
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) December 1, 2018
आखिर द्वापर में महाभारत का कारण भी तो छोटे को 'युवराज'बनाना ही था।
यह तो कलयुग है बन्धु.!
वहीं, एक और ट्वीट कर उन्होंने विपक्ष की ‘संविधान बचाओ न्याय यात्रा’ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राजनीति से अर्जित अवैध संपत्ति राजवल्लभ यादव, शहाबुद्दीन एवं सुरेंद्र चौधरी जैसे लोगों की बदौलत होता है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का उदाहरण देते हुए कहा कि देश की राजनीति में वह एकमात्र उदाहरण हैं, जो पदभार ग्रहण किये जाने के बाद से लगातार जनता से किये गये वायदों की समीक्षा के लिए यात्रा के जरिये प्रदेश की जनता के बीच उपस्थित रहते हैं.