Advertisement
अगले सप्ताह से शुरू होगा काला धुआं उगलने वाली सिटी बसों के खिलाफ अभियान
पटना : अगले सप्ताह से काला धुआं उगलने वाले सिटी बसों के खिलाफ अभियान शुरू होगा. इसके लिए एमवीआई के नेतृत्व में स्मोक मीटर लेकर मोबाइल दस्ता शहर की सड़कों पर गश्त करेगा और जहां कहीं धुआं उगलते सिटी बस दिखेंगे, उनकी वहीं ऑन स्पॉट जांच करेगा. विदित हो कि 15 वर्ष से अधिक पुराने […]
पटना : अगले सप्ताह से काला धुआं उगलने वाले सिटी बसों के खिलाफ अभियान शुरू होगा. इसके लिए एमवीआई के नेतृत्व में स्मोक मीटर लेकर मोबाइल दस्ता शहर की सड़कों पर गश्त करेगा और जहां कहीं धुआं उगलते सिटी बस दिखेंगे, उनकी वहीं ऑन स्पॉट जांच करेगा. विदित हो कि 15 वर्ष से अधिक पुराने बसों के भी शहर की सड़कों पर दौड़ने के कारण हानिकारक गैसों के उत्सर्जन संबधी मानकों के पालन में कठिनाई आ रही है.
इनमें से ज्यादातर बसें बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के दौड़ रही है. स्मोक मीटर इनके धुएं में मौजूद हानिकारक गैसों की मात्रा को नाप कर बताता है कि वे तय मानक से कम है या अधिक. अब तक जांच दस्ता के पास स्मोक मीटर नहीं होने के कारण वह शक होने पर केवल प्रदूषण सर्टिफिकेट की जांच कर सकता था, जो कि कई बार बिना जांच पड़ताल के भी बन जाता है.
लेकिन अब मोबाइल दस्ता अपने पास स्मोक मीटर होने की वजह से पॉल्यूशन सर्टिफिकेट होने के बावजूद शक होने पर किसी सिटी बस या अन्य वाहन की जांच कर सकता है अौर किसी प्रकार की कमी निकलने पर ऑनस्पॉट फाइन भी कर सकता है. आम लोगों से भी डीटीओ ने अधिक प्रदूषण फैलाने वालों सिटी बसों के संबंध में सूचना मांगी है.
यदि कोई व्यक्ति किसी सिटी बस को अक्सर आसपास के किसी रूट पर काला धुआं उगलते जाते देखता है तो वह डीटीओ को इसका विडियो बना कर भेज सकता है. भेजने वाले की पहचान गुप्त रखते हुए ऐसे मामलों में कार्रवाई की जायेगी.
l देश के 65 शहरों में से 13 की इंडेक्स वैल्यू वेरी पूअर
l सरकारी एजेंसियां प्रदूषण कम करने के लिए नहीं उठा रहीं कोई कदम, शहर की आबोहवा पर संकट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement