दोस्त से प्रेमी बने युवक को गर्लफ्रेंड कर रही ब्लैकमेल, बैंक एकाउंट में मंगाती है पैसा, ब्वॉय फ्रेंड हुआ तबाह
पटना : प्यार, सेक्स और धोखा की शिकार सिर्फ लड़कियां ही नहीं हो रहीं हैं, लड़के भी तबाही के रास्ते पर हैं. कुछ लड़कियों ने भी ब्लैकमेलिंग को बड़ा हथियार बना लिया है. पहले लड़के से दोस्ती करती हैं और फिर अपनी मर्जी से निजी संबंध बनाने के बाद न्यूड फुटेज, ऑडियो क्लिप के आधार […]
पटना : प्यार, सेक्स और धोखा की शिकार सिर्फ लड़कियां ही नहीं हो रहीं हैं, लड़के भी तबाही के रास्ते पर हैं. कुछ लड़कियों ने भी ब्लैकमेलिंग को बड़ा हथियार बना लिया है. पहले लड़के से दोस्ती करती हैं और फिर अपनी मर्जी से निजी संबंध बनाने के बाद न्यूड फुटेज, ऑडियो क्लिप के आधार पर ब्लैकमेलिंग करती हैं. पहले प्यार-वफा की कसमें और फिर धमकी. कई वर्षों तक ब्वॉय फ्रेंड के साथ रहने के बाद ब्लैकमेलिंग से पैसा वसूल कर उसी ब्वॉय फ्रेंड को कानूनी दांव-पेच में फंसाने की धमकी दी जाती है. लाखों रुपये वसूलने के बाद यह लड़कियां पीछा छुड़ा रही हैं. एक ऐसा ही मामला सूबे की राजधानी पटना में आया है. महेंद्रू में रह कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले रूपेश नाम के छात्र से उसकी गर्ल फ्रेंड ने अब तक करीब 2.5 लाख रुपये तक वसूल लिया है. गर्ल फ्रेंड की इस हरकत से रूपेश बेहद हैरान-परेशान है. उसनी अब पुलिस की शरण ली है. उसने सुल्तानगंज थाने में आवेदन दिया है.
छह साल पहले दोनों में हुई थी दोस्ती, पैसा वसूलने के बाद ब्रेकअप
दरअसल रूपेश मधेपुरा का रहने वाला है. पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की पढ़ाई करता है. करीब छह साल पहले मुंगेर की रहने वाली संगीता रॉय (बदला हुआ नाम) नाम की लड़की से उसकी मुलाकात हुई. काफी दिनों तक दोनों के बीच दोस्ती रही और धीरे-धीरे दोनों बेहद करीब आ गये. आगे पढ़ाई पूरी करने के बाद शादी करके एक साथ रहने की दोनों ने प्लानिंग की थी. इस स्टेज पर संबंध आने के बाद दोनों के निजी रिश्ते भी बने. पैसों का लेन-देन भी हुआ. रूपेश के पास मौजूद कुछ बैंक ट्रांजेक्शन भी हुआ. उसका दावा है कि वह कैश और ऑनलाइन अपनी गर्लफ्रेंड को पैसा भेजा है. दरअसल, उसकी गर्लफ्रेंड पंजाब के एक यूनिवर्सिटी में बीटेक कर रही है. वह पिछले कई महीनों से रूपेश को ब्लैकमेल कर रही है. उसे हरिजन एक्ट समेत अन्य मामलों में फंसाने की धमकी दे रही है. लाखों रुपये देने के बाद भी रूपेश ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहा है. गर्लफ्रेंड की हरकतों से परेशान रूपेश ने प्रभात खबर से अपनी समस्या को साझा किया है और पुलिस को भी आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सोशल साइट से दोस्ती के बाद हो रहा ब्लैकमेलिंग का खेल
सोशाल साइट पर फर्जी आईडी से एकाउंट बनाकर कुछ लड़कियां पहले फ्रेंड रिकवेस्ट भेजती हैं और फिर दोस्त बनने के बाद मैसेंजर पर चैट करती हैं. चैट के दौरान अश्लील बातचीत करती हैं और शॉर्ट स्कीन लेकर ब्वॉयफ्रेंड को बाद में ब्लैकमेल करती हैं. हाईप्रोफाइल लोग अगर इनके चंगुल में फंसे तो मोटी रकम वसूली जा रही है. इस तरह की लगातार शिकायत आ रही है. इस तरह से झमेले में फंसे लोग पहले तो दोस्ती करते हैं और फिर अपनी इमेज बचाने को ब्लैकमेल होते हैं. साइबर क्राइम के जानकार व पुलिस भी इस तरह की दोस्ती और नजदीकियों से बचने की सलाह देती है. इसलिए सोइल साइट से दोस्ती करते हैं, तो सतर्कता बहुत जरूरी है.