संविधान देशप्रेम व देशद्रोह प्रकट करने के तरीके नहीं बताता : सुशील मोदी
पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठनेता सुशील कुमार मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि भारत माता की जय बोलना देशभक्ति की भावना प्रकट करने वाला सहज आचरण है. इस उद्घोष की ऊर्जा का उपयोग स्वाधीनता संग्राम के दौरान लाखों लोगों ने किया. आज जिन्हें इस पर आपत्ति है और जो यह दलील दे […]
पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठनेता सुशील कुमार मोदी ने रविवार को ट्वीट कर कहा है कि भारत माता की जय बोलना देशभक्ति की भावना प्रकट करने वाला सहज आचरण है. इस उद्घोष की ऊर्जा का उपयोग स्वाधीनता संग्राम के दौरान लाखों लोगों ने किया. आज जिन्हें इस पर आपत्ति है और जो यह दलील दे रहे हैं कि संविधान में ऐसा नारा लगाने के बारे में नहीं लिखा गया है.
सुशील मोदी ने सवाल करते हुए अागे कहा, वे बतायेें कि क्या चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, बेनामी संपत्ति घोटाला करने और जेल जाने की नौबत आने पर घरेलू महिला को सीधे मुख्यमंत्री बनाने का प्रावधान संविधान में किया गया है. संविधान देशप्रेम या देशद्रोह प्रकट करने के तरीके नहीं बताता.