पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि भारत माता की जय बोलना देशभक्ति की भावना प्रकट करने वाला सहज आचरण है.
इस उद्घोष की ऊर्जा का उपयोग स्वाधीनता संग्राम के दौरान लाखों लोगों ने किया. आज जिन्हें इस पर आपत्ति है और जो यह दलील दे रहे हैं कि संविधान में ऐसा नारा लगाने के बारे में नहीं लिखा गया है. वो बताएं कि क्या चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, बेनामी संपत्ति घोटाला करने और जेल जाने पर घरेलू महिला को सीधे सीएम बनाने का प्रावधान संविधान में है.