पटना : समाज के हक को लेकर जारी रहेगी लड़ाई
कानू हलवाई राजनीतिक चेतना मंच की आयोजित रैली में वक्ताओं ने रखे अपने-अपने विचार पटना : कानू हलवाई राजनीतिक चेतना मंच की ओर से रविवार को गांधी मैदान में रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को सफल बनाने को लेकर दो दिनों से बेली रोड स्थित कार्यालय में समीक्षा बैठक की जा रही थी. […]
कानू हलवाई राजनीतिक चेतना मंच की आयोजित रैली में वक्ताओं ने रखे अपने-अपने विचार
पटना : कानू हलवाई राजनीतिक चेतना मंच की ओर से रविवार को गांधी मैदान में रैली का आयोजन किया गया. इस रैली को सफल बनाने को लेकर दो दिनों से बेली रोड स्थित कार्यालय में समीक्षा बैठक की जा रही थी. रैली के बाद कार्यालय में विधान पार्षद राधाचरण साह उर्फ सेठ की अध्यक्षता में बैठक हुई.
बैठक में नंद कुमार प्रसाद साह उर्फ नंदु भाई ने कहा कि कानू-हलवाई समजा के जागरूक लोग दूरदराज से रैली में शामिल होकर अपनी ताकत और एकजुटता को दिखाया है. उन्होंने कहा कि समाज की हक व हकूक की लड़ाई गांधी मैदान से शुरू की गयी है और यह लड़ाई आगे जारी रहेगी.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए राधाचरण साह उर्फ सेठ ने कहा कि आबादी के हिसाब से उन्हें सत्ता में भागीदारी चाहिए. राजनीतिक दलों से कहा कि समाज की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक पार्टियां हमारी मांगों को पूरा करेगी, उस पार्टी के साथ हमारा समाज खड़ा होगा.