20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पालीगंज : माओवादियों ने पर्चा साट मुखिया से मांगी लेवी

पालीगंज : महिला मुखिया के घर माओवादियों ने पर्चा साट कर पंचायत के कार्यों में घोटाला करने व इंदिरा आवास में कमीशन लेने समेत कई तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त रहने के का आरोप लगाते हुए लेवी व कामकाज का हिसाब मांगते हुए मुखिया से कमीशन की मांग की है. लेवी नहीं देने पर अंजाम […]

पालीगंज : महिला मुखिया के घर माओवादियों ने पर्चा साट कर पंचायत के कार्यों में घोटाला करने व इंदिरा आवास में कमीशन लेने समेत कई तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त रहने के का आरोप लगाते हुए लेवी व कामकाज का हिसाब मांगते हुए मुखिया से कमीशन की मांग की है. लेवी नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी भी दी है. मामला खीरी मो थाना क्षेत्र के दहिया पंचायत की मुखिया रंजीता कुमारी का है.
जानकारी के मुताबिक भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी के मगध जोनल कमेटी ने मुखिया के घर के दरवाजे पर पर्चा साट कर कहा कि पंचायत में विकास कार्यों में व्यापक धांधली व इंदिरा आवास में गरीबों से बीस हजार रुपये कमीशन लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि आपने अभी तक पार्टी को 10 प्रतिशत कमीशन (लेवी) नहीं दिया है और न ही हिसाब दिया है. पत्र मिलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर कमीशन पार्टी को दें , वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें .
वहीं, दूसरी ओर मुखिया रंजीता कुमारी ने खीरी मोड़ थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि पर्ची में जो लिखावट है उसी तरह का लिखावट के द्वारा उसे सूचना के अधिकार के तहत दहिया गांव के रामविलास पासवान ने पंचायत में हुए कार्यों के हिसाब-किताब की मांग की थी. उन्होंने जांच कर कार्रवाई एवं सुरक्षा की मांग प्रशासन से की है.इस बाबत डीएसपी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्यता में मामला शरारती तत्वों का है.फिर भी मामले की जांच की जा रही है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें