फतुहा : स्नान करने आयी महिला गंगा में डूबी
फतुहा : समसपुर त्रिवेणी संगम पर बेटा-बेटी के संग गंगा स्नान करने आयी महिला गंगा में डूब गयी. करीब दो घंटे बाद अंचलाधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने एसडीआरएफ की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उक्त महिला का कुछ अता-पता नहीं चल पाया. घटना के संबंध में बताया जाता है […]
फतुहा : समसपुर त्रिवेणी संगम पर बेटा-बेटी के संग गंगा स्नान करने आयी महिला गंगा में डूब गयी. करीब दो घंटे बाद अंचलाधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने एसडीआरएफ की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उक्त महिला का कुछ अता-पता नहीं चल पाया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि हिलसा बस स्टैंड निवासी नरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू की पत्नी रेणु देवी (55) एतवारी पर्व पर गंगा स्नान के लिए बेटे सोनू कुमार व बेटी रश्मि कुमारी के साथ त्रिवेणी संगम पर पहुंची थी. बेटा सोनू कुमार की मानें तो वह सबसे पहले स्नान कर कपड़े बदल रहा था तभी मां और बहन रश्मि गंगा में स्नान करने चली गयीं. बेटी के अनुसार नहाने के क्रम में मां का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गयी.
जब मां को उठाने का प्रयास किया तो वह भी पानी में फिसलकर गिर गयी. दोनों को गिरते देख सोनू बचाने आया तब तक मां गंगा में विलुप्त हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने किसी तरह भाई-बहन को बचाया.