पटना : एयरफोर्स सार्जेंट हत्या मामले में दो पकड़ाये
पटना : एयरफोर्स सार्जेंट अमित कुमार सिन्हा उर्फ छोटू के साथ लूटपाट करने और गोली मार कर हत्या किये जाने के मामले में पाटलिपुत्र पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों पेशेवर लुटेरे हैं. इसमें से एक को अल्पना मार्केट के पास से पकड़ा गया है. दोनों से पूछताछ चल रही है. […]
पटना : एयरफोर्स सार्जेंट अमित कुमार सिन्हा उर्फ छोटू के साथ लूटपाट करने और गोली मार कर हत्या किये जाने के मामले में पाटलिपुत्र पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों पेशेवर लुटेरे हैं. इसमें से एक को अल्पना मार्केट के पास से पकड़ा गया है. दोनों से पूछताछ चल रही है. इसके अलावा दो अन्य लोगों की तलाश चल रही है.
पुलिस लगभग इस कांड के खुलासे के करीब है. पुलिस की छानबीन के मुताबिक इस घटना को लूट के नियत से ही अंजाम दिया गया था. मोबाइल लुटने के दौरान अमित और उनके साथी अजय कुमार मिश्रा पर फायरिंग की गयी. इस दौरान अमित को गोली लगी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.