पटना : 17 निर्वाचन क्षेत्र व 48 केंद्रों पर होगा चुनाव

पटना : जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में सोमवार को चार बजे पीरबहोर थाना में पांच दिसंबर को होने वाले पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर बैठक होगी. बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक मध्य डी अमरकेश, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर सुहर्ष भगत, अपर जिला दंडाधिकारी सामान्य आशुतोष कुमार वर्मा, अपर जिला दंडाधिकारी विधि. व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 9:21 AM
पटना : जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में सोमवार को चार बजे पीरबहोर थाना में पांच दिसंबर को होने वाले पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर बैठक होगी. बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक मध्य डी अमरकेश, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर सुहर्ष भगत, अपर जिला दंडाधिकारी सामान्य आशुतोष कुमार वर्मा, अपर जिला दंडाधिकारी विधि.
व्यवस्था कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह, प्रभारी पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष शैलेन्द्र भारती, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,थानाध्यक्ष पीरबहोर थाना, पटना विवि के निर्वाचन कार्य से संबंधित पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण तथा सभी उम्मीदवार भाग लेंगे. बैठक में स्ट्रॉग रूम, मतगणना हॉल की तैयारी, मतगणना टेबल की संख्या, मतदान एवं मतगणना सामग्री पर भी विमर्श किये जायेंगे.
जानकारी दी गयी कि मतदान शुरू होने के 48 घंटा पूर्व वाहनों की चेकिंग,धारा 107 के अंतर्गत प्रिवेंटिव गिरफ्तारियां, मतदान केंद्र और मतगणना हॉल के आस-पास धारा.144 लागू किये जाने तथा आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग, वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी संस्थापन पर भी विमर्श किया जायेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि पटना विवि छात्र संघ चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने कराने के लिए 17 निर्वाचन क्षेत्र एवं 48 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version