पटना : छात्र जदयू के अध्यक्ष प्रत्याशी मोहित पर हमला
पटना : पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में जदयू पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी मोहित प्रकाश पर रविवार की देर रात हथुआ हॉस्टल में प्रचार के दौरान एक अन्य गुट के छात्रों ने हमला कर दिया. मोहित और उनके समर्थक जैसे ही हॉस्टल के अंदर घुसे कई छात्र इकट्ठा हो गए और विरोध में नारा […]
पटना : पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में जदयू पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी मोहित प्रकाश पर रविवार की देर रात हथुआ हॉस्टल में प्रचार के दौरान एक अन्य गुट के छात्रों ने हमला कर दिया. मोहित और उनके समर्थक जैसे ही हॉस्टल के अंदर घुसे कई छात्र इकट्ठा हो गए और विरोध में नारा लगाने लगे. छात्रों ने बाहर खड़ी मोहित की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गाडी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
इस पूरे वाक्य के दौरान मोहित और उनके साथी हॉस्टल के अंदर छात्रों के बीच छुपे रहे. बाद में पुलिस के पहुंचने के बाद पुलिस ने सुरक्षित वहां से निकाला. घटना रविवार रात करीब 8 बजे की है.