पटना : छात्र संघ चुनाव में बाहरी हस्तक्षेप निंदनीय एवं शर्मनाक : भाजपा

पटना : भाजपा के विधान पार्षद डॉ संजय पासवान, विधायक अरुण सिन्हा, नीतीन नवीन व संजीव चौरसिया ने संयुक्त बयान जारी कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय पर पुलिस-प्रशासन की छापेमारी की निंदा की है. भाजपा नेताओं ने कहा कि कई दलों की ओर से बाहर से अपराधी किस्म के लोगों को कैंपस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 9:22 AM
पटना : भाजपा के विधान पार्षद डॉ संजय पासवान, विधायक अरुण सिन्हा, नीतीन नवीन व संजीव चौरसिया ने संयुक्त बयान जारी कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय पर पुलिस-प्रशासन की छापेमारी की निंदा की है. भाजपा नेताओं ने कहा कि कई दलों की ओर से बाहर से अपराधी किस्म के लोगों को कैंपस में बुलाकर माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस-प्रशासन के माध्यम से एबीवीपी उम्मीदवारों व समर्थक छात्रों को आतंकित किया जा रहा है, ताकि वे प्रचार भी नहीं कर सकें और चुनावी प्रक्रिया से बाहर हो जायें. छात्रसंघ चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version