पटना : दूसरी शादी की रजामंदी देने के बावजूद पत्नी की हत्या, शव को दफन कर हुए फरार

पटना : जिले के पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार में संतान नहीं होने और दूसरी शादी की रजामंदी पत्नी से मिलने के बावजूद जहर देकर हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि आरोपित पति ने साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को जमीन में ही दफन भी कर दिया. परिजनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 9:32 AM

पटना : जिले के पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार में संतान नहीं होने और दूसरी शादी की रजामंदी पत्नी से मिलने के बावजूद जहर देकर हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि आरोपित पति ने साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को जमीन में ही दफन भी कर दिया. परिजनों को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके से शव को जमीन से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, मृतका के पिता टेंगरैला, नौबतपुर निवासी जवाहिर मांझी ने बताया कि उन्होंने बेटी ज्ञाति देवी (40) की शादी 20 वर्ष पूर्व मोकिमपुर निवासी इंदल मांझी से की थी. उसको कोई भी संतान नहीं थी. इसलिए वह दूसरी शादी करना चाहता था. उसकी पत्नी ने इसकी रजामंदी भी दे दी थी, लेकिन वह दूसरी शादी टेंगरैला गांव में ही करना चाहता था, जहां मृतका का मायका था. इसका वह विरोध करती थी. दोनों के बीच हमेशा झगड़ा हुआ करता था. इस बीच उसके मामा नारंगी मांझी को शनिवार की रात इंदल मांझी ने बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब है. इलाज के लिए उसे नौबतपुर ले जा रहे हैं. उन्होंने नौबतपुर के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज कराया, जहां से डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. इसी बीच, उसकी मौत हो गयी. मरने के बाद उसके पति और अन्य लोग उसका शव लेकर फरार हो गये. सबजपुरा सोती नाहर के पास शव को दफन कर दिया गया. परिजन जब घर पहुंचे, तो देखे कि घर से सभी सदस्य फरार हैं. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने खोजबीन की सबजपुरा सोती नहर के पास जमीन के अंदर दफन किये शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज भेजा. वहीं, मृतका के पिता ने पति इंदल मांझी और उसके भाई जोगिंदर मांझी पर जहर देकर हत्या का मामला दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version