10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PU चुनाव को लेकर बढ़ी राजनीति सरगर्मी, तेजस्वी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा…

पटना : पटना यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है. छात्र संघ चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के शामिल होने के बाद चुनाव और दिलचस्प हो गया है. एक ओर जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और छात्र जदयू हैं, तो दूसरी ओर वामदल के एआईएसएफ, आईसा और […]

पटना : पटना यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है. छात्र संघ चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के शामिल होने के बाद चुनाव और दिलचस्प हो गया है. एक ओर जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और छात्र जदयू हैं, तो दूसरी ओर वामदल के एआईएसएफ, आईसा और छात्र राजद ने गठबंधन कर लिया है. राजनीतिक पार्टियों के आने से पार्टी नेताओं की बयानबाजी के साथ-साथ एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

राजद नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर सीधा निशाना साधा है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए पूछा है कि ‘क्या सीएम आवास से अब छात्र संघ चुनाव में भी पैसा और शराब माफियाओं को पद बांटने का खेल खेला जाने लगा है? अधिकारियों को विरोधी छात्र संगठनों और छात्रों को हराने व गिरफ्तार करने का आदेश दिया जा रहा है. आपके आवास से ऐसी गुंडागर्दी गलत संसदीय परंपरा है.’

आज थम जायेगा चुनाव प्रचार

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे छात्र संगठनों का प्रचार अभियान भी तेज होता जा रहा है. पटना विश्वविद्यालय में पांच दिसंबर को चुनाव होने हैं. आज सोमवार को प्रचार का आखिरी दिन है.

भाजपा ने चुनाव में धनबल-बाहुबल के दुरुपयोग को बताया शर्मनाक

भाजपा के विधान पार्षद डॉ संजय पासवान, विधायक अरुण सिन्हा, नीतीन नवीन और संजीव चौरसिया ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय पर पुलिस-प्रशासन की छापेमारी की निंदा करते हुए इसे छात्र राजनीति के लिए भविष्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. भाजपा नेताओं ने कहा कि कई दलों की ओर से बाहर से अपराधी किस्म के लोगों को कैंपस में बुलाकर माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस-प्रशासन के माध्यम से एबीवीपी उम्मीदवारों व समर्थक छात्रों को आतंकित किया जा रहा है, ताकि वे प्रचार भी नहीं कर सकें और चुनावी प्रक्रिया से बाहर हो जाएं. भाजपा नेताओं ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है.

17 निर्वाचन क्षेत्र और 46 मतदान केंद्रों पर होगा चुनाव

जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में आज शाम चार बजे पीरबहोर थाने में पांच दिसंबर को होने वाले पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर बैठक होगी. बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक मध्य डी. अमरकेश, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर सुहर्ष भगत, अपर जिला दंडाधिकारी सामान्य आशुतोष कुमार वर्मा, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह, प्रभारी पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष शैलेंद्र भारती, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,थानाध्यक्ष पीरबहोर थाना, पटना विवि के निर्वाचन कार्य से संबंधित पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण तथा सभी उम्मीदवार भाग लेंगे. बैठक में स्ट्रॉग रूम, मतगणना हॉल की तैयारी, मतगणना टेबल की संख्या, मतदान एवं मतगणना सामग्री पर भी विमर्श किये जायेंगे. मतदान शुरू होने के 48 घंटा पूर्व वाहनों की चेकिंग, धारा 107 के अंतर्गत प्रिवेंटिव गिरफ्तारियां, मतदान केंद्र और मतगणना हॉल के आसपास धारा-144 लागू किये जाने तथा आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग, वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी संस्थापन पर भी विमर्श किया जायेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि पटना विवि छात्र संघ चुनाव को निर्बाध, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने कराने के लिए 17 निर्वाचन क्षेत्र एवं 46 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. छात्र संघ चुनाव का मतदान सुबह आठ बजे से दो बजे दोपहर तक किया गया जायेगा. इसके बाद शाम चार बजे से मतगणना कार्य की शुरुआत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें