Loading election data...

CM नीतीश ने किया बिहार के पहले पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन, जमीन देने के लिए जनता को दिया धन्यवाद

नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के पहले पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के अकादमी भवन का उदघाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नालंदा की जनता को जमीन देने के लिए धन्यवाद भी दिया. मालूम हो कि यहां आईपीएस से लेकर सिपाही तक को ट्रेनिंग दी जायेगी. अभी वर्तमान में उद्घाटन के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 3:01 PM

नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के पहले पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के अकादमी भवन का उदघाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नालंदा की जनता को जमीन देने के लिए धन्यवाद भी दिया. मालूम हो कि यहां आईपीएस से लेकर सिपाही तक को ट्रेनिंग दी जायेगी. अभी वर्तमान में उद्घाटन के साथ ही 142 डीएसपी को प्रशिक्षण देने का काम शुरू हो गया.

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिले के राजगीर के मोरा गांव में बिहार के पहले पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के अकादमी भवन का उदघाटन सोमवार को किया. इस मौके पर नीतीश कुमार ने नालंदा की जनता को संबोधित करते हुए पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के लिए जमीन देने पर धन्यवाद भी दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि अब बिहार पुलिस के अधिकारियों और कर्मियों को प्रशिक्षण के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. नालंदा में अकादमी की स्थापना किये जाने पर कहा कि इसकी स्थापना से लोगों में सुरक्षा की भावना भी बढ़ेगी. उन्होंने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण जल्द पूरा कराये जाने की बात कही.मालूम हो कि राजगीर में बने राज्य के पहले पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के निर्माण पर करीब 200 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च आये हैं. यह प्रशिक्षण केंद्र करीब 133 एकड़ जमीन पर बना है.

उद्घाटन के साथ ही प्रशिक्षण केंद्र में 142 डीएसपी को ट्रेनिंग देने के साथ पहले बैच की शुरुआत सोमवार को हो गयी. इस संबंध में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक सह पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय बताया कि प्रशिक्षण केंद्र में 2200 सब इंस्पेक्टर, 142 डीएसपी सहित अन्य पुलिस को ट्रेनिंग दी जायेगी. साथ ही आगामी दिनों में आईपीएस को भी ट्रेनिंग देने का काम शुरू होगा. बिहार पुलिस अकादमी में प्रशासनिक भवन के अलावा ट्रेनिंग कैंपस, गेस्ट हाउस, डायरेक्टर एवं फैकल्टी आवास, हवलदार बैरक, कन्वेंशन सेंटर, स्कूल, हॉस्पीटल, परेड ग्राउंड, स्पोर्ट्स कम्पलेक्स सहित कई भवनों का निर्माण कराया गया है. यह प्रशिक्षण केंद्र पूरी तरह से अत्याधुनिक है.

Next Article

Exit mobile version