10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IT प्रक्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है बिहार : उपमुख्यमंत्री

पटना : पुलिस भवन में आयोजित आइडियाथॉन, 2018 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने देश भर से आये Start Ups से जलवायु परिवर्तन, जल संरक्षण, कुपोषण, कृषि उत्पादकता आदि वैश्विक चुनौतिओं से नवाचार और नयी तकनीकों द्वारा निपटने का आवाहन किया. उन्होंने कहा कि कतिपय कारणों से देश तीन […]

पटना : पुलिस भवन में आयोजित आइडियाथॉन, 2018 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने देश भर से आये Start Ups से जलवायु परिवर्तन, जल संरक्षण, कुपोषण, कृषि उत्पादकता आदि वैश्विक चुनौतिओं से नवाचार और नयी तकनीकों द्वारा निपटने का आवाहन किया. उन्होंने कहा कि कतिपय कारणों से देश तीन औद्योगिक क्रांतियों से लाभांवित नहीं हो सका. उन्होंने चौथी औद्योगिक क्रांति में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉक चेन, रोबोटिक्स, बिग डाटा आदि का उपयोग कर भारत को महत्वपूर्ण स्टेक होल्डर बनाने का आवाहन किया.

नवाचार एवं उद्यमिता को 21वीं सदी का मूल मंत्र बताते हुए उन्होंने कहा कि इसका उपयोग गरीबी उन्मूलन में किया जाना चाहिए. राज्य सरकार पाटलिपुत्र, पटना STPI (Software Technology Parks of India) केंद्र के क्षमतावर्द्धन हेतु एक लाख वर्गफीट अतिरिक्त कार्यक्षेत्र के निर्माण के लिए 26 करोड़ रुपये उपलब्ध करा रही है. भागलपुर और दरभंगा में STPI केंद्र की स्थापना के लिए 2-2 एकड़ भूमि निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी है. BIT पटना में आईटी इंक्यूबेशन सेंटर की स्थापना की जा रही है. IIT बिहटा में 30 हजार वर्गफीट में 47 करोड़ रुपये की लागत से इंक्यूबेशन सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. बिहटा में आईटी पार्क और राजगीर में आईटी सिटी के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गयी है.

बिहार के 300 से अधिक कॉलेजों में फ्री वाई-फाई की सुविधाएं दी जा रही है. 5000 से अधिक पंचायतें गांव ब्रॉडबैंड से जुड़ चुकी है. इस अवसर पर बिहार सरकार व विभिन्न कंपनियों के वरीय अधिकारीगण, आईआईएम, बोधगया के निदेशक, Start Ups, आईटी एक्सपर्ट्स, सूचना और तकनीक से जुड़े छात्र एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें