Loading election data...

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित राजद विधायक राजबल्लभ यादव पर फैसला सुरक्षित

पटना : एमपी-एमएलए विशेष न्यायालय के विशेष जज परशुराम सिंह यादव ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपित विधायक राजबल्लभ यादव के केस में बहस पूर्ण होने के बाद फैसला के लिए 15 दिसंबर की तारीख तय की है. गौरतलब है कि नवादा से राजद विधायक राजबल्लभ यादव नाबालिग के साथ बलात्कार के आरोप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2018 10:14 PM

पटना : एमपी-एमएलए विशेष न्यायालय के विशेष जज परशुराम सिंह यादव ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपित विधायक राजबल्लभ यादव के केस में बहस पूर्ण होने के बाद फैसला के लिए 15 दिसंबर की तारीख तय की है. गौरतलब है कि नवादा से राजद विधायक राजबल्लभ यादव नाबालिग के साथ बलात्कार के आरोप में बेऊर जेल में बंद है.

पीड़िता ने अभियुक्त के खिलाफ शिकायत दर्जकरवायी थी. दर्ज शिकायत के अनुसार सुलेखा देवी नाम की एक महिला पीड़िता को नालंदा में एक अनजान जगह ले गयी और जबरन शराब पिलायी. इसके बाद एक व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसे बाद में पीड़िता ने राजबल्लभ के रूप में पहचाना था. पीड़िता ने बताया था कि दुष्कर्म के बाद उसे महिला ने तीस हजार रुपये दिये. उसके बाद वह अपने घर आ गई थी और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी और पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version