नौबतपुर : पीएचसी में आशा का विरोध-प्रदर्शन

नौबतपुर : अपनी मांगों के समर्थन में प्रखंड की आशा ने सोमवार को पीएचसी सह रेफरल अस्पताल में कामकाज ठप करते हुए प्रदर्शन किया व सरकार विरोधी नारेबाजी की. बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ संबद्ध महासंघ गोप गुट के बैनर तले आशा नारेबाजी करती हुई अस्पताल परिसर, ओपीडी में घुस गयी और कामकाज बाधित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2018 9:07 AM
नौबतपुर : अपनी मांगों के समर्थन में प्रखंड की आशा ने सोमवार को पीएचसी सह रेफरल अस्पताल में कामकाज ठप करते हुए प्रदर्शन किया व सरकार विरोधी नारेबाजी की.
बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ संबद्ध महासंघ गोप गुट के बैनर तले आशा नारेबाजी करती हुई अस्पताल परिसर, ओपीडी में घुस गयी और कामकाज बाधित कर दिया. इस चलते इलाज कराने आये मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन कर रही आशा का कहना था कि उनलोगों से स्वास्थ्य सेवा से लेकर जनसंख्या, जन्म- मृत्यु गणना समेत कई काम लिये जाते हैं. एक तरह से बंधुआ मजदूर की तरह काम लिया जाता है.
मानदेय मात्र तीन हजार दिया जाता है. उनकी मांगों में आशा को सरकारी सेवक घोषित करने व 18 हजार रुपये मासिक मानदेय लागू करने सहित पंद्रह सूत्री मांगें शामिल हैं. प्रदर्शन का नेतृत्व पूनम कुमारी, विभा देवी और अनीता देवी ने किया. मौके पर सीमा देवी, संगीता देवी व अनुराधा देवी समेत कई आशा उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version