22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : गंगा पार दियारे में शराब की भट्ठी तोड़ी

पटना सिटी : गंगा पार दियारा में बन रहे देसी शराब की आधा दर्जन से अधिक भट्ठी को उत्पाद विभाग की पटना व वैशाली की टीम ने संयुक्त तौर पर छापेमारी कर ध्वस्त किया है. टीम ने इस दरम्यान एक हजार 340 बोरा चुलाई शराब, 23 हजार 600 किलो जावा गुड़, 10 चुलाई मशीन को […]

पटना सिटी : गंगा पार दियारा में बन रहे देसी शराब की आधा दर्जन से अधिक भट्ठी को उत्पाद विभाग की पटना व वैशाली की टीम ने संयुक्त तौर पर छापेमारी कर ध्वस्त किया है. टीम ने इस दरम्यान एक हजार 340 बोरा चुलाई शराब, 23 हजार 600 किलो जावा गुड़, 10 चुलाई मशीन को जब्त किया है. छापेमारी के दरम्यान टीम ने अर्धनिर्मित शराब को भी नष्ट किया. टीम ने छापेमारी के दरम्यान धंधे से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल लगातार यह सूचना मिल रही थी कि गंगा पार से शराब आ रही है, इसी सूचना पर उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त कृष्णा पासवान के नेतृत्व में पटना व वैशाली की टीम ने छापेमारी की. मंगलवार को छापेमारी के संबंध में कुम्हरार स्थित एक्साइज कार्यालय में पदाधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. छापेमारी दल में हेड क्वार्टर से उत्पाद निरीक्षक आदित्य कुमार, निशांत कुमार, अभय मिश्र, पटना जिला से शैलेंद्र कुमार, चंदन कुमार, सिद्धार्थ परशुराम, धनंजय कुमार, हाजीपुर से अजीत कुमार, मनोज कुमार, सुरेश चौधरी समेत अन्य शामिल थे.
अधिकारियों से ने बताया कि शिवकुमारपुर दियारा में छह भट्ठी को ध्वस्त किया गया. चुलाई शराब, जावा गुड़ व उपकरण जब्त किया गया. इसी प्रकार मोसपुरा गांव में 40 किलो गांजा व 22 कार्टन शराब बरामद करते हुए दो लोगों टेका राय व चंदन राय को गिरफ्तार किया गया. टीम ने बालू के रेत व मिट्टी में दबा कर रखे शराब को खुदाई कर बरामद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें