पटना : सभी के समान रूप से विकास से ही आयेगी ‘हम’ की भावना
पटना : एएन कॉलेज में नौवें सत्येंद्र नारायण सिन्हा स्मृति व्याख्यानमाला ‘राष्ट्र निर्माण की चुनौतियां : तब और अब’ विषय पर आयोजित हुआ. व्याख्यान के मुख्य वक्ता प्रसिद्ध समाजशास्त्री तथा जवाहर लाल विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक प्रो आनंद कुमार थे. उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में ‘हम’ की भावना महत्वपूर्ण है. राष्ट्र निर्माण की पहली […]
पटना : एएन कॉलेज में नौवें सत्येंद्र नारायण सिन्हा स्मृति व्याख्यानमाला ‘राष्ट्र निर्माण की चुनौतियां : तब और अब’ विषय पर आयोजित हुआ. व्याख्यान के मुख्य वक्ता प्रसिद्ध समाजशास्त्री तथा जवाहर लाल विश्वविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक प्रो आनंद कुमार थे. उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में ‘हम’ की भावना महत्वपूर्ण है.
राष्ट्र निर्माण की पहली जरूरत है न्यायपूर्ण समाज तथा साझा जरूरत. न्यायपूर्ण समाज के लिए सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक दृष्टिकोण से समान विकास सुनिश्चित किया जाये. सभी वर्ग की साझा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनें, ताकि सभी का समान रूप से विकास हो, तभी ‘हम’ की भावना आयेगी, जो राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण कारक होगी.