पटना : बजट की तैयारी को लेकर 14 विभागों के साथ बैठक
पटना : नये वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट को तैयार करने की कवायद के तहत मंगलवार को 14 विभागों के साथ समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान सभी संबंधित विभागों के बजट को तैयार करने को लेकर चर्चा की गयी, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान विभागों ने जिस-जिस मद में अधिक राशि […]
पटना : नये वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट को तैयार करने की कवायद के तहत मंगलवार को 14 विभागों के साथ समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान सभी संबंधित विभागों के बजट को तैयार करने को लेकर चर्चा की गयी, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान विभागों ने जिस-जिस मद में अधिक राशि की जरूरत नये बजट में है, उसे विस्तार से बताया. विभागों को यह बताना पड़ा कि वे इस अधिक राशि को कौन-कौन सी योजनाओं में खर्च करेंगे. अधिक राशि की जरूरत क्यों है और इसे नये बजट में क्यों मंजूरी दी जाये.
इस तरह की तमाम बातों की समीक्षा करने के बाद जहां उचित समझा गया, वहां राशि मंजूर की गयी. जहां जरूरी नहीं थी, वहां राशि बढ़ाने की मंजूरी नहीं दी गयी. नये बजट को ज्यादा वास्तविक और सटीक तैयार करने के लिए यह कसरत की जा रही है. सभी विभागों से स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय और पूंजीगत व्यय में अलग-अलग राशि की संभावित व्यय के बारे में बात की गयी.