पटना : आज होगा वार्ड स्तर पर स्वायल हेल्थ कार्ड का वितरण
पटना : विश्व मृदा दिवस (पांच दिसंबर) पर राज्य के जिला एवं प्रखण्ड स्तर पर विश्व मृदा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान पांच से 15 दिसंबर तक सभी पंचायतों में वार्ड स्तर पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया जायेगा. इस मौके पर किसानों को संतुलित उर्वरक के उपयोग की जानकारी दी […]
पटना : विश्व मृदा दिवस (पांच दिसंबर) पर राज्य के जिला एवं प्रखण्ड स्तर पर विश्व मृदा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान पांच से 15 दिसंबर तक सभी पंचायतों में वार्ड स्तर पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया जायेगा.
इस मौके पर किसानों को संतुलित उर्वरक के उपयोग की जानकारी दी जायेगी. किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर अनुशंसित मात्रा में उर्वरकों के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित भी किया जायेगा. कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि असंतुलित उर्वरकों के प्रयोग, फसल सघनीकरण, जनसंख्या का दवाब, बढ़ते प्रदूषण एवं अनुपयुक्त कृषि क्रियाओं के कारण मिट्टी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा कि अनुशंसित मात्रा में उर्वरकों के उपयोग से मिट्टी का स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है, खेती की लागत में कमी आती है और फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि होती है. इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी होती है.