पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव : दूसरे का आईकार्ड पहन पहुंचा छात्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार
11:47 AM :पटना साइंस कॉलेज में दूसरे का आईकार्ड पहन कर पहुंचा छात्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार 10:52 AM :पटना साइंस कॉलेज में चली गोली. पीरबहोर थाने की पुलिस ने तीन छात्रों को पकड़ा. 10:48 AM :बीएन कॉलेज के बाहर आरएलएसपी प्रत्याशी की हुई पिटाई. 10:14 AM :छात्रसंघ चुनाव में हंगामा.पटना कॉलेज से विद्यार्थी परिषद […]
11:47 AM :पटना साइंस कॉलेज में दूसरे का आईकार्ड पहन कर पहुंचा छात्र, पुलिस ने किया गिरफ्तार
10:52 AM :पटना साइंस कॉलेज में चली गोली. पीरबहोर थाने की पुलिस ने तीन छात्रों को पकड़ा.
10:48 AM :बीएन कॉलेज के बाहर आरएलएसपी प्रत्याशी की हुई पिटाई.
10:14 AM :छात्रसंघ चुनाव में हंगामा.पटना कॉलेज से विद्यार्थी परिषद के एक छात्र को हिरासत में लिया गया.
09:37 AM :बीएन कॉलेज के बाहर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मधुसूदन के साथ हॉस्टल के छात्रों ने की मारपीट.
08:55 AM : सड़क पर प्रत्याशियों का नाम लिखे जाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए कॉलेज के गेट परअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और लेफ्ट पार्टी के बीच हंगामा.
पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव का सरताज कौन होगा, किसके सिर ताज सजेगा, इसका फैसला आज ही हो जायेगा. छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदान के लिए छात्र सुबह से ही कतारबद्ध हो वोट डालने पहुंचे. मतदान करनेवालों में छात्राओं में खासा उत्साह है.
जानकारी के मुताबिक, पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव को लेकर सुबह आठ बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. चुनाव के दौरान हर बूथ की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है. साथ ही गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर मतदान की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है. वहीं, मतगणना के समय भी वीडियोग्राफी करायी जायेगी. चुनाव में इलेक्टोरल इंक का प्रयोग किया जा रहा है. इलेक्ट्रॉनिक आई-कार्ड से ही बूथ में प्रवेश मिलेगा, ताकि बोगस वोटिंग ना हो पाये. उक्त आई-कार्ड की कॉपी करना भी मुश्किल है.
हर पद के लिए अलग-अलग बॉक्स
छात्र संघ के हर पद के मतदान के लिए अलग-अलग बॉक्स रखे गये हैं. बॉक्स पर पद का नाम लिखा है, जिस पर संबंधित बैलेट पेपर की कॉपी भी लगी है. साथ ही क्रमांक के साथ सभी प्रत्याशियों के नामों की सूची भी है. विवि में धारा 144 लगी हुई है. चुनाव की काउंटिंग समाप्त होने तक लागू रहेगी.
जीत में हागी छात्राओं की अहम भूमिका
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में छात्राएं भले ही चुनावी मैदान में संख्या में कम हैं, लेकिन किसी भी प्रत्याशी के जीत में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी. अगर छात्राएं बड़ी संख्या में वोटिंग करें और किसी प्रत्याशी का समर्थन करें, तो उनकी जीत तय है. क्योंकि, वोटर लिस्ट में छात्राओं की संख्या सबसे अधिक हैं. पीयू में कुल 20330 विद्यार्थियों में सिर्फ तीन महिला कॉलेजों की बात करें, तो 8205 छात्राएं हैं. अन्य 12125 विद्यार्थियों में से भी करीब 35 प्रतिशत छात्राएं हैं. इस प्रकार जिस प्रत्याशी को छात्राओं का समर्थन मिला, उनकी जीत तय है.
सेंट्रल पैनल में 41 में मात्र छह छात्राएं : कुल 41 सेंट्रल पैनल के प्रत्याशियों में सिर्फ छह छात्राएं हैं. अध्यक्ष पर भाग्य भारती चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, उपाध्यक्ष पर अंजना सिंह, मानसी और सिमरन, महासचिव पद पर अंशिका व खुशबू चुनाव लड़ रही हैं. महासचिव पद से प्रियंका प्रियदर्शनी ने पर्चा भरा था, लेकिन उनकी उम्मीदवारी कैंसिल हो गयी. काउंसेलर के पदों पर भी काफी कम ने पर्चा दाखिल किया है. सेंट्रल पैनल में 41 व काउंसेलर में 72 प्रत्याशी मैदान में हैं.
छह निर्विरोध चयनित
सेंट्रल पैनल में कुल पांच पदों के लिए 41 उम्मीदवार तो 24 काउंसेलर के पदों के लिए 72 उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें काउंसेलर के पद के लिए छह प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं. उनमें पटना वीमेंस कॉलेज से जुलेखा कलाम, आकांक्षा वर्मा, प्रियंका श्रीवास्तव, सिमरन मंडल, पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज से रानी कुमारी, पटना ट्रेनिंग कॉलेज से तरुण कुमार शामिल हैं.
कौन-कौन हैं मैदान में
अध्यक्ष : राजीव कुमार, अभिषेक राज, अभिनव कुमार, राकेश प्रसाद, मधुसुदन प्रसाद मुकुल, मोहित प्रकाश, सैयद अली राजा हाशमी, सुजीत कुमार और भाग्य भारती.
उपाध्यक्ष : गगन कुमार, अंजना सिंह, अभिषेक कुमार, आशीष पुष्कर, मानसी सिन्हा, सिमरन प्रवीण, आदित्य कुमार दत्ता और राहुल कुमार.
महासचिव : अंशिका कुमारी, मणिकांत मणि, रोशन केसरी, रोहित, खुशबू कुमारी, अदिति शाह, रोशन कुमार, प्रियंका प्रियदर्शिनी और रवि कुमार.
संयुक्त सचिव : राजा रवि, अरविंद कुमार, विद्यानंद पासवान, मो तौसीफ, मनीष कुमार पासवान, प्रतीक राजीव, शौकत अली और मो ओसामा खुर्शीद.
कोषाध्यक्ष : सत्यम प्रकाश, प्रत्यूष मंगलम, सौरभ कुमार, मंदीप कुमार, कुमार सत्यम, अंकित कुमार और विक्रांत.