बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को इस मामले में मिली जमानत

पटना : आचार संहिता उल्लंघन मामले के एक केस में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को एमपी-एमएलए विशेष न्यायालय के विशेष जज परशुराम सिंह यादव की कोर्ट में हाजिर होकर जमानत आवेदन देते हुए जमानत के लिए प्रार्थना की. इस पर जमानत याचिका स्वीकार करते हुए विशेष जज ने 10,000 हजार रुपये के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2018 8:25 PM

पटना : आचार संहिता उल्लंघन मामले के एक केस में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को एमपी-एमएलए विशेष न्यायालय के विशेष जज परशुराम सिंह यादव की कोर्ट में हाजिर होकर जमानत आवेदन देते हुए जमानत के लिए प्रार्थना की. इस पर जमानत याचिका स्वीकार करते हुए विशेष जज ने 10,000 हजार रुपये के दो निजी मुचलके पर जमानत दी.

गौरतलब है कि वर्ष 2014 के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री जनता दल यू के उम्मीदवार के रूप में गया जिले के मानपुर क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रहे थे जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किये थे.

सांसद महबूब अली कैसर एवं लवली आनंद को मिली जमानत
एमपी-एमएलए न्यायालय के विशेष जज परशुराम सिंह यादव ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में खगड़िया जिले के सांसद महबूब अली कैसर एवं लवली आनंद को 10,000 हजार रुपये के दो निजी मुचलके पर जमानत दे दिया.

Next Article

Exit mobile version